Plastic currency in Pakistan: नकली नोटों से कंगाल पाकिस्तान..अब लाएगा प्लास्टिक के नोट

जाली और नकली नोटों की वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. एक तरह से पाकिस्तान कंगाल हो चुका है. कंगाली से उबरने के लिए पाकिस्तान अब प्लास्टिक का नोट लाएगा।

पाकिस्तान में आएगा प्लास्टिक वाला नोट
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 25, 2024 3:28 pm

Plastic currency in Pakistan

पाकिस्तान में धड़ल्ले से चल रहे जाली नोटों के कारोबार ने पाकिस्तान को कंगाल कर दिया है. पिछले एक साल से पाकिस्तान पूरी तरह से आर्थिक संकट में घिर चुका है. आर्थिक मदद के लिए पाकिस्तान IMF से लेकर अपने मित्र देशों के सामने हाथ फैला चुका है. पाकिस्तान की आवाम त्राहिमाम कर रही है. आनाज, आटा, पेट्रोल लेकर बिजली की कमी से पूरा देश जूझ रहा है. अब देश की केंद्रीय बैंक इस संकट से उबरने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है, जिससे केवल देश की जनता को राहत तो मिलने की संभावना है साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की समस्या से समाधान मिलेगा.

Plastic currency in Pakistan

पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने और जाली नोटों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान नया प्रयोग करने जा रहा है. पाकिस्तान की केंद्रीय बैंक के मुताबिक साल के अंत तक एक नए पॉलीमर प्लास्टिक मुद्रा बैंक नोट लाएगा. केंद्रीय बैंक इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा और होलोग्राम सुविधाओं के लिए सभी मौजूदा बैंक नोटों को फिर से डिजायन करेगा. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद के मुताबिक बैंकिंग और वित्त पर सीनेट समिति इस साल दिसंबर तक सभी मौजूदा कागजी मुद्रा नोटों को नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फिर से डिजायन किया जा रहा है. 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपये के मूल्यवर्ग में नए डिजाइन वाले नोट जल्द बाजार में आएंगे.

पुराने नोट पांच साल तक चलन में रहेंगे

पाकिस्तान में पुराने नोट पांच साल तक प्रचलन में रहेंगे उसके बाद केंद्रीय बैंक उन्हें बाजार से हटा देगा.’ स्टेट बैंक के गवर्नर ने सीनेट समिति को बताया कि जनता के लिए एक मूल्यवर्ग में नया पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोट (Plastic currency in Pakistan)  जारी किया जाएगा, तथा यदि इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो अन्य मूल्यवर्गों में भी प्लास्टिक मुद्रा जारी की जाएगी.

40 देश में चलन में प्लास्टिक के नोट

वर्तमान में लगभग 40 देश पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोटों का उपयोग करते हैं, जिनकी नकल करना कठिन है और इनमें होलोग्राम और पारदर्शी खिड़की जैसी अधिक उन्नत सुरक्षा विशेषताएं हैं. ऑस्ट्रेलिया 1998 में पॉलीमर बैंक नोट शुरू करने वाला पहला देश था.

ये भी पढ़ें:-Belgium Women Gangraped: पाकिस्तान में विदेशी महिला के साथ दरिंदगी, एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *