सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग…भारत ने दिया करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थायी सदस्य बनते ही पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर कश्मीर राग (Kashmir issue) छेड़ दिया. कश्मीर पर पाकिस्तान के राग का भारत ने भी करारा जवाब (India's befitting reply) दिया.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 28, 2024 9:48 am

UNSC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बहस के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) ने कश्मीर पर आधारहीन बात की, जिसका भारत ने जोरदार जवाब दिया (India’s befitting reply) और इसे मुद्दों से पाकिस्तान का ध्यान भटकाने की साजिश बताया.

दरअसल संयुक्त राष्ट्र में भारत ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बहस के दौरान पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा कश्मीर पर की गई आधारहीन टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और इसकी निंदा की. भारत ने इसे पाकिस्तान में बच्चों के खिलाफ जारी ”गंभीर उल्लंघनों” से ध्यान भटकाने का एक और आदतन प्रयास करार दिया.

भारत ने पाकिस्तान को दिया कड़ा जवाब

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि और प्रभारी राजदूत आर.रविंद्र ने कहा कि सीमित समय के मद्देनजर में उन टिप्पणियों पर संक्षेप में प्रतिक्रिया देना चाहूंगा जोकि एक देश के प्रतिनिधि द्वारा मेरे देश के खिलाफ की गई हैं और ये टिप्पणियां स्पष्ट तौर पर राजनीति से प्रेरित और निराधार हैं. मैं इन निराधार टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करता हूं और उनकी निंदा करता हूं.

भारत ने बताया ध्यान भटकाने की साजिश

प्रभारी राजदूत ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर खुली बहस में वक्तव्य देते हुए की. रविंद्र ने कहा यह कुछ और नहीं बल्कि बच्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघनों से ध्यान भटकाने का एक और आदतन प्रयास है, जो उनके अपने देश में भी बेरोकटोक जारी है. उन्होंने कहा कि इसे बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की इस वर्ष की रिपोर्ट में भी उजागर किया गया है.

कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग

भारतीय प्रतिनिधि ने कहा ‘जहां तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का सवाल है तो वे भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे. भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में पाकिस्तान (Pakistan) के दूत मुनीर अकरम द्वारा सुरक्षा परिषद में बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर खुली बहस के दौरान जम्मू और कश्मीर के बारे में विस्तार से चर्चा करने के बाद आई.

दो साल पहले ही पाकिस्तान बना है अस्थायी सदस्य

पाकिस्तान कुछ दिनों पहले ही दो साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (UNSC) का अस्थायी सदस्य बना है. इसके बाद से ही पाकिस्तान सुरक्षा परिषद (UNSC) के मंच का दुरुपयोग भारत के खिलाफ करने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *