PKL Auction Season 11: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के नीलामी का आखिरी दिन था। दो दिनों तक चली इस नीलामी का 16 अगस्त की शाम 7: 30 बजे समापन हुआ। इसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ियाें पर बोली लगाई गई। दोनों दिन यह दोपहर बाद 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक चली, सबसे ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तनवर है, तनवर को तमिल थलाईवाज ने 2.15 करोड़ में खरीदा। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी का नाम ईरान के मोहम्म दरेजा शादलुई चियानेह (Mohammadreza Shadloui Chiyaneh)। इसे हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ में खरीदा।
सचिन तनवर कौन है
सचिन तनवर का जन्म साल 1999 में राजस्थान के झुंझुंनू जिले के बधबार गाँव में हुआ था। ये खिलाड़ियों वाले परिवार से आते हैं। इनके बड़े भाई दीपक और चाचा राकेश कबड्डी खेलते थे, इससे सचिन को भी कबड्डी की लत लग गई औऱ कबड्डी खेलने लगे। धीरे-धीरे सचिन आगे बढ़ते रहे और अंडर – 14 , अंडर -16 प्रतियोगिता खेलते हुए PKL में पहुंच गए। सचिन ने लीग में 2018 के पांचवे सीजन में पर्दापण किया, इसके बाद तो सचिन का ग्राफ बढ़ता रहा और आज वह सीजन 11 के नीलामी में सबसे ज्यादा रुपये में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
रिकॉर्ड और उपलब्धियां
2022 हांग्जो एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक
PKL Auction सीजन 11 में टॉप 10 सबसे ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी
टॉप दस खिलाड़ी जो सीजन 11 की नीलामी में नहीं बिके
PKL का इतिहास
प्रो कबड्डी लीग सबसे पहले साल 2014 में शुरू हुई। उस समय केवल 8 टीमें रखी गईं । जिनके नाम – बंगाल वॉरियर्स, बेगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तेलगु टाइट्स, यू मूंबा । सबसे पहला मुकाबला 26 जुलाई 2014 को यू मूंबा और जयपुर पिंक पैथर्स के बीच खेला गया था । आज इस लीग में 4 ओर टीमें जुड़ गई हैं । उनके नाम है – हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाईवाज और गुजरात जायंट्स।
यह भी पढ़ें:-
Paris Olympics 2024: Archery में भारत की शानदार शुरुआत !