भारत के मेक इन इंडिया अभियान के लिए सोमवार का दिन बड़ा खास रहा। PM Narendra Modi ने स्पेन के राष्ट्रपति Pedro Sanchez के साथ वडोदरा में C295 विमान के प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट की स्थापना टाटा एडवांस सिस्टम ने एयरबस स्पेन के साथ मिलकर की थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत उद्योगपति Ratan Tata को भी याद किया। स्पेन राष्ट्रपति सांचेज तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं, यहां वे भारत के मशहूर उद्योगपतियों, फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात करेंगे।
TASL के प्लांट का उद्घाटन का महत्व
प्लांट का उद्घाटन इसलिए किया गया क्योंकि C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बनने हैं, जिसमें से 16 विमान स्पेन की एयरबस कंपनी द्वारा डिलीवर किए जाएंगे। इसी में से 40 विमान भारत के इसी प्लांट में बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने स्पेन के साथ 21,935 करोड़ का अनुबंध किया है। इन विमानों को बनाने से भारत की विश्व में धाग बढ़ेगी और आगे से भारत को किसी और देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
C-295 विमान की क्या खासियत है
प्लांट के उद्घाटन में PM Narendra Modi ने क्या कहा
C-295 विमानों के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि- आज पूरे भारत के लिए खुशी का पल है, क्योंकि हमने रतन टाटा जी का सपना पूरा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह आज हमारे बीच होते तो बहुत खुश होते। इस विमान को भारत में बनाने से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा, भारत की विमान क्षमता में प्रगति होगी और अब से हमें किसी और देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आगे चलकर भारत ऐसा देश बन जाएगा जो दूसरे देशों को यह विमान निर्यात करेगा।
यह भी पढ़ें:-
PM Narendra Modi पहुंचे पोलैंड, यूक्रेन यात्रा पर होगी दुनिया की नजर