शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने पोलैंड की उस कंपनी (Polish company) के अधिकारियों को फैक्टरी के लिए स्थल निरीक्षण कराया। ये कंपनी उन्नाव में स्थित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में अपनी फैक्ट्री लगाना चाह रही है। यदि ऐसा होता है तो हजारों लोगों के रोजगार मिलेगा। यह कंपनी पेय पदार्थ की पैकिंग के लिए एल्युमिनियम के डिब्बे और कांच की बोतल, धातु के ढक्कन, कंटेनर एवं और भी कई तरह के उत्पाद बनाती है।
कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर बन रहा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
उन्नाव में कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर सराय कटियान गांव के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने शुक्रवार को साइट पर आकर निरीक्षण किया। मुख्य सचिव के साथ पोलैंड की कैनपैक कंपनी (Polish company) के अधिकारी भी थे।मनोज सिन्हा के आगमन का उद्देश्य मुख्य रूप से कैनपैक कंपनी के अधिकारियों को जमीन का भौतिक निरीक्षण कराना था। उन्नाव में कैनपैक कंपनी अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाह रही है।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण
इसके लिए उसे जमीन की जरूरत है जिसको लेकर मुख्य सचिव ने उन्नाव के अधिकारियों के साथ मिलकर भौगोलिक निरीक्षण किया और कंपनी के अधिकारियों को जमीन के बारे बताकर उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार जमीन देने की बात कही। मुख्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोलैंड की एक कंपनी उन्नाव में फैक्ट्री लगाना चाह रही है जिसके लिए वह यहां आए हैं। उन्होंने फैक्ट्री के लिए कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत की है और उन्हें हर संभव सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि इस कॉरिडोर में कई कंपनियां आएंगी जिससे यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
लाइट, पानी व सीवरेज सभी का प्रबंध करने के निर्देश
मुख्य सचिव मनोज सिंह ने उन्नाव के जल निगम, बिजली विभाग व उन्नाव के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बिजली, पानी व सीवर की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए जिससे जो फैक्ट्री संचालक यहां पर फैक्ट्री स्थापित करें उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।
ये भी पढ़ें :-MotoGP : अगले साल ग्रेटर नोएडा में होगी मोटो जीपी मोटरसाइकिल रेस