AI का अर्थ अमेरिका और इंडिया : PM Narendra Modi

अमेरिका दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम हॉल पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने करीब एक घंटे 7 मिनट के भाषण में अपने राजनीतिक जीवन के बारे में, भारत को सशक्त देश बनाने के लिए उठाए गए कदमो सहित कई बिंदुओं पर बात की। इससे पहले शनिवार को मोदी ने क्वॉड सम्मेलन में भी भाग लिया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 23, 2024 1:43 pm

प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच  Quad Summit में भाग लेने के लिए अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को दौरे के दूसरे दिन  न्यूयॉर्क के नसाउ वेटरंस कॉलेजियम हॉल में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों को करीब एक घंटा 7 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने लोगों से अपने राजनीतिक जीवन, भारत का विश्व में नाम बनाना और गौरवशाली इतिहास की बात की। उन्होंने कहा कि वे संयोग से राजनीति में आए, कभी सीएम और पीएम  बनने के बारे में सोचा भी नहीं था। शनिवार को हुए क्वाड सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया,जापान और अमेरिका के शीर्ष नेताओं से बातचीत की।

America Tour पर पीएम मोदी के संबोधन की छह मुख्य बातें

  •  भारत के पहले प्रधानमंत्री जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ
  •  संयोग से राजनीति में आया। कभी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोचा भी नहीं था।
  •  स्वतंत्र भारत का दूसरा प्रधानमंत्री जो लगातार तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने में कामयाब रहा।
  •  भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने पर्यावरण को बचाने के लिए अहम कदम उठाए।
  •  मोदी ने प्रवासी भारतीयों को खुशखबरी देते हुए कहा- सरकार बोस्टन और लॉस एंजलिस में दो नए काउंसलेट खोलेगी।
  •  प्रधानमंत्री ने अमेरिका की तारीफ करते हुए 300 से अधिक पुरातन भारतीय मूर्तियों को लौटाने के धन्यवाद किया है।

मोदी ने इन सीईओ से बात की 

पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक बायोटेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर्स जैसे मुद्दो पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई , एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण और कई टेक कंपनियों से गहन चर्चा की।

Modi ने दुनिया के इन नेताओं से मुलाकात की

मोदी ने  Quad Summit  में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, फलिस्तीन के   राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने फलिस्तीन राष्ट्रपति से इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष को सुलझाने का वादा किया। इसके साथी केपी ओली से नेपाल भारत के नक्शा विवाद पर चर्चा की।

अमेरिका के साथ क्या डील हुई

शनिवार को क्वॉड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच दो अहम समझौते हुए। पहला

  •  अमेरिका भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करेगा जिसका उपयोग भारत और अमेरिका की सेना साथ मिलकर करेगी। सबसे जरूरी बात यह समझौता भारत के लिए तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।
  •  दूसरा, अमेरिका द्वारा भारत को 31 MQ-B ड्रोन देना जिसका उपयोग भारतीय सेना सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के लिए करेगी।

क्वॉड शिखर सम्मेलन  में सभी देशों द्वारा की गई अहम बातें

शनिवार को हुई क्वॉड बैठक में मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने भाग लिया। इस सम्मेलन में चीन, नॉर्थ कोरिया, रूस यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद को मिटाने के लिए उपाय बताए गए।

  • चीन के कोस्ट गार्ड और सैन्य जहाजों के इस्तेमाल की निंदा की  और साउथ चाइना सी पर सभी देशों ने चीन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का फैसला किया।
  •  सभी देशों ने नॉर्थ कोरिया से उसके खतरनाक मंसूबे को खत्म करने का फैसला किया

यह भी पढ़ें :- PM Narendra Modi के 74 वें जन्मदिवस पर जानें उनकी उपलब्धियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *