Rajya Sabha Bye-Election : तारीख हुई घोषित, 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने जा रहा चुनाव

Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने बुधवार को 9 राज्यों की खाली हुई 12 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख घोषित कर दी। इन सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होगा। इसके लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 7, 2024 10:06 pm

Rajya Sabha Bye-Election में एनडीए (NDA) खासकर इसके सबसे बड़े घटक  भाजपा(BJP) को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दलों को झटका लग सकता है।

 उपचुनाव के लिए पूरा शेड्यूल

नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। नॉमिनेशन (Nomination) की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। 3 सितंबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इन 9 राज्यों में राजस्थान (Rajasthan) भी शामिल है, जहां राज्य सभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है। इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra), असम (Assam) और बिहार (Bihar) की दो-दो सीटें हैं। साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान(Rajasthan), हरियाणा(Harayana), त्रिपुरा(Tripura), तेलंगाना (Telangana) और ओडिशा (Odisha) की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।

Rajya Sabha Bye-Election की 6  को पूरी हो जाएगी चुनावी प्रक्रिया

ये सीटें असम से कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनोवाल, बिहार(Bihar) से मीसा भारती (Misa Bharti) और विवेक ठाकुर (Vivek Thakur), हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुडा (Deepender Singh Hooda), मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya Sacindia), महाराष्ट्र से उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) और पीयूष वेदप्रकाश गोयल (Piyush Vedprakash Goyal), राजस्थान से केसी वेणुगोपाल (K.C.Venugopal) और त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) का कार्यकाल पूरा होने से खाली हुई हैं। बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा से चुनाव लड़ने वाला कोई उम्मीदवार अगर अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो वह 27 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। बताया गया हैं कि असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के सदस्यों के लिए अपना नाम वापस लेने की लास्ट डेट 26 अगस्त रखी गई है।

 

 

बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा को हरा लोकसभा पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

2019 के लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हार का सामना करना पड़ा था और फिर वह राज्यसभा से संसद पहुंचे। इस बार रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा को हराया है।

 

यह भी पढ़े: Bangladesh Coup : ढाका से 400 भारतीय लौटे, विस्तारा और IndiGo की सेवाएं बहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *