Ram Katha
वर्ष 2022 में फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा ‘रामसेतु’ फिल्म लेकर आते हैं, जिसमें अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज़ प्रमुख भूमिका में होते हैं। यह फिल्म रामसेतु की पुरातनता और प्रामाणिकता को जनता के सामने रखती है। यह फिल्म इस वर्ष की दस सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी और व्यावसायिक रूप से अत्यंत सफल फिल्म थी।
Ram Katha
वर्ष 2023 में प्रभास, सैफ अली खान तथा कृति सैनन की बहु प्रतीक्षित राम कथा आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित हुई। इसे हिंदी और तेलुगु में प्रदर्शित किया गया, किन्तु इस फिल्म के ट्रीटमेंट और हिंदी के संवादों द्वारा राम कथा की पावनता को धूमिल करने के आरोप लगे और फिल्म के पात्रों की वेश-भूषा पर भी सवाल खड़े किए गए, इस कारण यह फिल्म रिलीज होते ही चमक खो बैठी, किन्तु फिर भी यह फिल्म अब तक वर्ष 2023 की सातवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।
Ram Katha
टीवी चैनलों में दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘उत्तर रामायण’ के अतिरिक्त दूरदर्शन पर संजय खान का टीवी धारावाहिक ‘जय हनुमान’ सन 1997 से सन 2000 तक प्रसारित हुआ और अत्यंत यह लोकप्रिय हुआ। वर्ष 2006 में ज़ी टीवी पर ‘रावण’ धारावाहिक आया, जो 1000 से अधिक एपिसोड तक निर्बाध रूप से सफलतापूर्वक दिखाया गया। वर्ष 2011 में सहारा वन पर ‘जय जय बजरंगबली’ धारावाहिक आया, जो आंशिक रूप से सफल रहा। लाइफ ओके टीवी चैनल पर अजय देवगन वर्ष 2012 में ‘राम लीला’ धारावाहिक लेकर आए, किन्तु यह धारावाहिक अनेक सितारों की आवाज से सज्जित होने के बावजूद सफल नहीं हो सका। वर्ष 2012 में दूरदर्शन पर ‘संकटमोचन जय हनुमान’ और वर्ष 2019 में कलर्स टीवी चैनल पर ‘राम सिया के लव कुश’ टीवी धारावाहिक प्रसारित हुए, ये दोनों धारावाहिक कमोबेश सफल सिद्ध हुए। इसके अतिरिक्त सोनी टीवी पर ‘संकट मोचन जय हनुमान’ वर्ष 2015 से 2017 तक प्रसारित हुआ, वर्ष 2015-16 में ‘सिया के राम’ टीवी धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया| ये दोनों धारावाहिक भी आंशिक रूप से सफल सिद्ध हुए। उपरिवर्णित फिल्में और धारावाहिक वीडियो कैसेट के रूप में, विभिन्न टीवी चैनलों पर, यूट्यूब पर तथा अनेक ओटीटी एवं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर आज उपलब्ध हैंं। कोरोना के दौर में दूरदर्शन ने रामायण धारावाहिक का लगभग 33 वर्ष बाद पुनः प्रसारण किया था और देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान भारत की धर्मप्रेमी जनता ने उस समय भी इसे पलक पाँवड़ों पर बिठाकर देखा था।
अभी हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर ‘हनुमान’ की दो शृंखलाओं के सफल प्रसारण के बाद तीसरा सीजन आ रहा है और ‘हनुमान’ फिल्म का टीज़र जारी हुआ है, जो 12 जनवरी, 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो चुकी है और सफल रही है। अगले वर्ष नितेश तिवारी की नई रामायण फिल्म के आने की भी चर्चा है, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फ़िल्म में रणवीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, यश रावण, लारा दत्ता कैकेयी, शीबा चड्ढा मंथरा, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल दशरथ, कुणाल कपूर इंद्र और इंदिरा कृष्णन कौशल्या की भूमिका में नजर आ सकते हैं। दो अथवा तीन भागों में यह फिल्म अगले साल दीपावली से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकती है।
Ram Katha
उपर्युक्त विवेचना से स्वतः सुस्पष्ट है कि हिंदी मनोरंजन जगत में राम कथा का महत्त्व कभी भी कम नहीं हुआ है, अपितु समय बढ़ने के साथ इसमें अभिवृद्धि हो रही है। राम की कथा ऐसी ही है, जो समय बीतने के साथ नए स्वरूप में हमारे सामने आती है और हम दर्शक श्रद्धापूर्वक इस पुनीत कथा का श्रवण दर्शन कर धन्य होते हैं। इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास जी के श्रीरामचरितमानस में भगवान शिव पार्वती जी को रामकथा सुनाने से पहले कहते हैं –
रामकथा सुंदर कर तारी। संसय बिहग उड़ावनि हारी॥ रामकथा कलि बिटप कुठारी। सादर सुनु गिरिराजकुमारी॥ अर्थात राम की कथा हाथ की सुंदर ताली है, जो संदेह रूपी पक्षियों को उड़ा देती है। यह रामकथा कलियुग रूपी वृक्ष को काटने के लिए कुल्हाड़ी के समान है। इसलिए हे हे गिरिराज कुमारी! तुम इसे आदरपूर्वक सुनो।
ये भी पढ़ें :-
हिंदी सिनेमा टीवी और ओटीटी में चित्रित Ram Katha का अद्भुत है इतिहास (भाग-3)
(प्रो. पुनीत बिसारिया बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी में हिंदी के प्रोफेसर हैं और फिल्मों पर लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं तथा गोल्डेन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस एलएलपी के नाम के फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ हैं।)
आप सबने इस पुनीत कथा को पढ़ने की कृपा की, इस हेतु आपका आभार। आप सभी को जय सियाराम!