चिराग पासवान ने राजद के पत्र को बताया भगदड़ का सुबूत
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पूछा गया कि राजद ने एक बयान दिया है कि केंद्र सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। जबकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी कर प्रशांत किशोर से जुड़ने वाले राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई की बात कही है, दोनों मसलों को आप कैसे देखते हैं? जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को राजद बहला- फुसला रहा है। पांच साल तक यह सिलसिला चलेगा।
राजद के कई नेता हमलोगों के संपर्क में
चिराग पासवान ने कहा कि राजद पांच साल में केंद्र सरकार के गिरने की कई तिथियों की घोषणा करेगा ताकि कार्यकर्ता जुड़े रहें। राजद के कई नेता हमलोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि समझने की बात है कि एक ओर राजद यह बयान दे रहा है कि केंद्र सरकार कुछ दिनों की मेहमान है तो दूसरी ओर अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए चेतावनी जारी कर रहा है । इसलिए राजद की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट दिखाई दे रही है। दोनों बयानों को जोड़कर देखा जाए तो सब कुछ समझ में आ जाता है।
चौकीदार- दफदार का मुद्दा उठाया
जब चिराग पासवान से यह पूछा गया कि वह मुख्यमंत्री से किस उद्देश्य से मिलने गए थे तो उन्होंने कहा, केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार मैं उनसे मिलने गया था। उनका आशीर्वाद लेने गया था। साथ ही चौकीदार और दफ़दार के मुद्दे को मैंने उनके सामने रखा।
पहले से नियम चल रहा है कि चौकीदार और दफदार जब सेवानिवृत्त होंगे तो उनकी जगह पर उनके परिवार से किसी की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि एक जिले में ऐसा देखने में आया है कि जिलाधिकारी इस नियम की अवहेलना कर नई नियुक्ति करने की प्रक्रिया चला रहे हैं। इस विषय को मैंने प्रमुखता से उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लोजपा आर के नेता रामविलास पासवान के समय से ही यह नियम चल रहा है कि चौकीदार और दफदार की नई नियुक्ति नहीं होगी बल्कि उनके परिवार से ही नियुक्ति की जाएगी लेकिन अब यह नया चलन शुरू हो रहा है जिस विषय को मैं मुख्यमंत्री के शाम समक्ष रखा। उम्मीद है शीघ्र इस दिशा में निर्णय लिया जाएगा।
प्रचार के लिए रूपौली जाऊंगा : चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए आज रूपौली जाऊंगा। हाल ही में जदयू के एक नेता ने बयान दिया है कि रूपौली में बीमा भारती पहले नंबर पर, शंकर सिंह दूसरे नंबर पर और एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि बहुत लोग अपनी महत्वाकांक्षा के हिसाब से बयान देते हैं। मैं प्रचार में जा रहा हूं।
ये भी पढ़ें :-शिव की अराधना करते लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का वीडियो हुआ वायरल