बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (lawrence bishnoi Gang) पूरे फिल्मी जगत को अपने अधीन करने की कोशिश कर रहा है। रविवार को शुभम रामेश्वर लोंकर नामक फेसबुक आईडी से पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली गई। पोस्ट में उन्होंने बताया कि जो भी Salman Khan का साथ देगा उसका यही हश्र किया जाएगा। मुंबई में इससे पहले कई बड़े राजनेताओं की हत्या हो चुकी है। नवंबर 2023 में भी मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर गोलीबारी की गई थी और इसी वर्ष सितंबर में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर भी गोलीबारी की गई थी ।
लॉरेंस गिरोह की Salman Khan से क्या है दुश्मनी
वर्ष 1998 में जोधपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान Salman Khan ने काले हिरण का शिकार कर दिया था। काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए पवित्र माना जाता है। इसलिए उसके बाद सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का केस चल रहा है। पिछले 26 सालों में वह कई बार जेल गए और जमानत पर छूट कर बाहर आते रहे। वर्ष 2015 में लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस की हिरासत में होते हुए सलमान खान को मारने का फैसला किया था। अब तक गिरोह तीन बार उन्हें मारने की कोशिश कर चुका है। गिरोह का कहना है कि बाबा सिद्दीकी का दाउद इब्राहिम से और सलमान खान से निकट संबंध था।
बाबा सिद्दीकी के हत्या की प्लानिंग कैसे की गई
अब तक की हुई जांच में सामने आया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार गुरनैल सिंह हरियाणा का निवासी है और वह पहले भी जेल जा चुका है जहां उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरोह के लोगों से हुई और जमानत पर छूट कर वह मुंबई चला आया। दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है और उसके साथ एक और आरोपी शिवकुमार भी है। तीनों ने मिलकर पिछले एक महीने में बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास रेकी की थी। जिससे मौका मिलते ही उनकी हत्या की जा सके।
यह भी पढ़ें :-
NCP नेता Baba Siddique की ऐसे हुई हत्या, मूलतः पटना के निवासी थे