Bigg Boss OTT3 Winner : अनिल कपूर के रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हमेशा की तरह इस बार भी खूब ड्रामा देखने को मिला। 2 अगस्त ,शुक्रवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल और रैपर नावेद शेख (नैजी) फाइनल में पहुंचे। ऐसे में टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल विनर बनीं। शो जीतने पर सना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। वो पहले ही दिन से इस शो को जीतने का सपना लेकर घर में घुसी थीं। ऐसे में सपना पूरा होने पर सना मकबूल के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। वहीं रैपर नेजी शो के पहले रनर अप रहे हैं।

सना करेंगी जल्द ही शादी
ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल के फ्यूचर प्लान को लेकर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के साफ-साफ कहा कि, ”फ्यूचर प्लान तो कुछ नहीं मैं जल्द ही शादी करने वाली हूं और अब देखते हैं कि शादी की डेट कब निकलती है, जैसे ही निकलती है, हम आपको बताएंगे।” सना ने साफ कर दिया है कि अब वो जल्द ही शादी करेंगी। हालांकि उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि वो शादी किससे करेंगी।
Bigg Boss OTT3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में टॉप 5 में सना मकबूल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के अलावा साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी भी थे। इस दौरान साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी एक-एक करके शो से बाहर हो गए। फिर शो में 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली गई। इस दौरान सना के फैंस ने भारी मात्रा में वोट कर उन्हें शो का विनर बना दिया।
सना मकबूल ने Bigg Boss OTT3 के लिए ली इतनी फीस
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सना मकबूल मेकर्स से तगड़ी फीस ले रहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस शो के लिए एक हफ्ते के 1 लाख 70 हजार रुपए ले रही थीं। ऐसे में वो इस शो में अंत तक यानी 6 हफ्तों तक रहीं, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले। आपको बता दें जब यह शो शुरू हुआ था तब नीरज गोयत, सना मकबूल, लव कटारिया, नावेद शेख उर्फ नैजी, साई केतन राव, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, पौलोमी दास, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, विशाल पांडेय, रणवीर शौरी, मुनीषा खटवानी ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें: Samresh Jung : M.anu bhaker और Sarabjot के कोच का तोड़ा जाएगा घर