सनातन गुरु और ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल में रहा हिंदू एकजुटता पर जोर

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल(Organic Apple Festival) हिंदू धर्म से जुड़े नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: October 30, 2024 6:21 pm

सनातन गुरु और ऑर्गेनिक एप्पल फेस्टिवल (Organic Apple Festival ) में साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने बंटोगे तो कटोगे नारे को दोहराया। साध्वी ने कहा राजनेता अब नीचता की राजनीति पर उतर आए हैं, हिंदुओं को ही आपस में बांट कर कमजोर करने में लगे हैं जिससे अभी जो अल्पसंख्यक हैं कल को वो हो बहुसंख्यक हो जाएं।

Sadhvi Prachi ने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी की फास्ट फूड में धकेलने से रोककर ऑर्गेनिक फूड की ओर ले जाना होगा डॉक्टर भी कहते है एक एप्पल रोज खाएं तो डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर साध्वी प्राची ने डॉक्टर बसंत गोयल के ऑर्गेनिक मूवमेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बसंत गोयल को मेरा साधुवाद और आशीर्वाद कि हर कदम पर उन्हें सफलता मिले।

डॉ. बसंत गोयल ने कहा 

“सनातन गुरु और Organic Apple Festival” के आयोजक लेखक और ऑर्गेनिक क्रांति के सूत्रधार डॉ. बसंत गोयल (Dr. Vasant Goyal) ने सभी धर्म गुरुओं का स्वागत करने और उनकी चरण वंदना के उपरांत अपने वक्तव्य में कहा इस आयोजन को करने का उनका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक और विरासत से युवा पीढ़ी की अवगत कराने के साथ साथ आम आदमी की औसत आयु को बढ़ाना भी है, गोयल ने कहा प्राचीनकाल से हमारे ऋषि मुनि हिमालय की चोटियों और घने जंगलों के बीच कंद मूल खाते है प्रभु श्री राम जब 14 साल के लिए बनवास गए तो साथ कोई किचन नहीं था उन्होंने भी वहां मिलने वाले फल आदि लिया , एक सवाल के जवाब में बसंत गोयल (Basant Goyal) ने कहा आज हम ऑर्गेनिक फूड (Organic Food) के नाम पर बाजारों में मिलने वाला फल फूड ले रहे है ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की पहचान स्टीकर नहीं स्वाद से पहचान कीजिए , बसंत गोयल(Basant Goyal)ने कहा आज युवा पीढ़ी जहरीले फास्ट फूड की और बढ़ रही है हार्ट अटैक आदि बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है, इनसे बचाव का एक ही साधन है ऑर्गेनिक(Organic)अपनाओ और चिरायु बनो।

इस महाआयोजन में अनेक प्रमुख साधु संतों के बीच विशेष रूप से आचार्य महामंडलेश्वर दूधेश्वर नाथ पीठाधीश्वर,बंगला मुक्ति पीठाधीश्वर श्री आशुतोष बगलामुखी आदि पधारे। इस महा आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े अतुल मुदगिल और कुलदीप सिंह आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें: साहित्य सम्मेलन में कमल किशोर वर्मा ‘कमल’ की तीन पुस्तकों का हुआ लोकार्पण, हुई कवि-गोष्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *