Share Market Boom
शेयर बाजार में शुक्रवार को सबसे बड़ी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स में करीब 1360 अंकों की तेजी आई. इस तेजी के साथ यह रेकॉर्ड 84 हजार 544 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. ये सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई है. वहीं शुक्रवार को निफ्टी में भी बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी 375 अंकों की उछाल के साथ 25 हजार 791 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का रेकॉर्ड बनाया. शेयर बाजार में बड़ी तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई. निवेशकों ने एक दिन में 6.5 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.
निवेशकों ने कमाए 6.5 लाख करोड़ रुपये
शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेजी से निवेशकों ने जबरदस्त कमाई की. इस तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप शुक्रवार को करीब 472 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले सत्र में 465.47 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में दिखाई दी तेजी
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. वहीं ICICI Bank, Bharti Airtel, Hindustan Unilever (HUL), Bajaj Finserv और JSW Steel समेत काफी शेयरों में 52 हफ्ते की सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. इनके अलावा Zomato, Bajaj Holdings, Britannia Industries, Marico, Eicher Motors, Havells, Indian Hotels, Max Healthcare Institute, Persistent Systems, PI Industries आदि शेयर भी अपने एक साल के उच्चतम आंकड़े पर पहुंच गए. यहां ये उल्लेखनीय है कि अमेरिका में रेट कट किया गया है जिससे निवेशकों के रिटर्न में कमी आना तय है। इससे विदेशी निवेश भारत में बढ़ना तय माना जा रहा था. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी की ये भी बड़ी वजह मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें :-
Share Market Boom : बाजार खुलते ही निवेशकों की बल्ले बल्ले…2.5 लाख करोड़ की हुई कमाई