T20 World Cup : पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा की ये है प्लानिंग

भारत ने 2024 टी20 विश्व कप (T20 Worldcup) में आयरलैंड (Ireland) को 16 ओवर में 96 रन पर समेटने के बाद 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपने सफर की सकारात्मक शुरुआत की।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: June 6, 2024 4:08 pm

भारत ने 2024 टी20 विश्व कप (T20 Worldcup) में आयरलैंड (Ireland) को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया  और फिर 12 ओवर दो गेंद में मैच को जीत लिया।

बुधवार को नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने दबदबा बनाया, जिसमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शुरुआत में ही दो विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने तीन अहम विकेट लेकर Ireland के बड़े स्कोर की संभावनाओं को खत्म किया। कुल मिलाकर, भारत की गेंदबाजी के तगड़े फॉर्म ने मैच में जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

चोट को लेकर रोहित शर्मा का आया अपडेट

आयरलैंड (Ireland)के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चोट के बारे में अहम जानकारी दी। आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) की गेंद का सामना करते समय, न्यूयॉर्क के मैदान की पिच पर उछाल के कारण गेंद रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की कोहनी पर लगी, जिससे उन्हें दर्द होने लगा। इसके बाद रोहित शर्मा काफ़ी दर्द में देखे गए, उन्होंने फिजियो से उपचार लेने के बाद मैदान छोड़ने का फैसला किया। मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद, रोहित ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, उन्होंने मामूली दर्द के कारण मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 विश्व कप (T20 Worldcup) मैच के मद्देनजर, रोहित का यह बयान प्रशंसकों के लिए राहत की बात है।

पिच को लेकर खुश नहीं हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नासाउ काउंटी मैदान की ज्यादा उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ (Drop in) पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आये जिस पर 9 जून को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 Worldcup ) का अहम मुकाबला है । उन्होंने कहा ,‘‘ नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।”

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ki India vs Pakistan को लेकर प्लानिंग

आयरलैंड (Ireland)के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल आठ विकेट लिए हैं, ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना चाहते हैं । रोहित के मुताबिक उन्हें नहीं लगता कि इस पिच पर चार स्पिनर उतारे जा सकते हैं । भारत को अब 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है । इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा , ” मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है. उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा।”

रोहित ने आगे कहा कि ,”अर्शदीप दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंद को स्विंग कराके लय बनाने में माहिर है. मुझे नहीं लगता कि ऐसे मैदान पर चार स्पिनरों को उतारा जा सकता है. अगर हालात तेज गेंदबाजों के मददगार है तो वे ही खेलेंगे । स्पिनर टूर्नामेंट में बाद में अपना काम करेंगे । हम टीम की जरूरतों के हिसाब से बदलाव करेंगे “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *