Taarak Mehta Ka Ooltah Ka Chashma (TMKOC) :
सब टीवी के पॉपुलर फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक और एक्टर को रिप्लेस कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं 16 साल से ‘TMKOC’ में हाथी भाई और कोमल भाभी के बेटे गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह की। वह अब इस शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। खास बात यह है कि उन्हें शो के निर्माता आसित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi ) और बाकी टीम के द्वारा विदाई भी दी गई। इस तरह फेयरवेल पाने वाले शो के वह पहले एक्टर बने हैं।

शो छोड़ने की वजह
दरअसल, 16 साल तक ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma ‘ का हिस्सा रहे कुश शाह अब पढ़ाई के लिए विदेश गए हैं। इसलिए उन्होंने शो से विदाई ले ली है। उनके शो छोड़ने से ना केवल वह खुद, बल्कि पूरी टीम भी इमोशनल नज़र आई।
‘TMKOC’ के मेकर्स ने शेयर किया गोली की विदाई का वीडियो
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने गोली यानी कुश शाह की विदाई का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। इस वीडियो में मेकर्स ने नए गोली का इंट्रोडक्शन भी करा दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुश शाह अपने स्कूटर से गोकुलधाम सोसायटी में एंट्री लेते हैं। इस दौरान स्कूटर से उतरकर कुश शाह ने दर्शकों से बात भी की।
कुश शाह ने शेयर की ‘TMKOC’ में अपना सफ़र
वीडियो में कुश कह रहे हैं, “जब इस शो की शुरुआत हुई, जब आपकी और मेरी पहली मुलाक़ात हुई। तब मैं बहुत छोटा था। आपने तब से लेकर आज तक मुझे बहुत प्यार दिया। जितना प्यार आप लोगों ने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने मुझे दिया है। यहां पर मेरी खूब सारी मेमोरीज बनीं। मैंने यहां पर बहुत एन्जॉय किया। मेरा बचपन यहां पर बीता और सबसे इम्पोर्टेंट, जैसे एक पौधा पेड़ बनता है, वैसे ही मैं यहां पर बड़ा हुआ हूं। इस पूरी जर्नी के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के श्रजक श्री असित कुमार मोदी जी का मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास रखा। मेरे कैरेक्टर को इतना इंट्रेस्टिंग बताया और मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उनके विश्वास के कारण आज यह कुश शाह गोली बन गया।”
बीच-बीच में शो से उनकी कुछ पुरानी क्लिप्प्स भी दिखाई गई हैं।
विदाई से पहले कुश शाह ने ‘TMKOC’ की टीम संग काटा केक
आगे कुश को असित मोदी और ‘TMKOC’ की पूरी टीम के साथ केक काटते देखा जा सकता है। केक कटिंग के बाद असित मोदी कह रहे हैं, “अपना गोली, जिसने अपना पूरा बचपन अपनी गोकुलधाम सोसाइटी में बिताया है। बहुत मेहनत कर उसने गोली के रूप में जगह बनाई। गोली एकदम कंसिस्टेंट रहा है पहले दिन से लेकर अभी तक।”
आगे उन्होंने कुश को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।
‘TMKOC’ विदाई लेते वक्त इमोशनल हुए कुश शाह

आगे कुश इमोशनल हो गए और उन्होंने आंखों में आंसू और रुंधे हुए गले से कहा, “एक चीज़ मैं आप सबसे प्रोमिस करता हूं। मैं आप सभी को गर्व महसूस कराऊंगा।” वीडियो के अंत में कुश ने शो से अपनी विदाई का ऐलान किया और नए गोली की झलक भी दर्शकों को दिखाई।
ये भी पढ़ें: Rohini Acharya बोलीं- सिर भी मुड़वाया, पगड़ी भी उतारी, अध्यक्षता भी गई और अब..