केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने RSS प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान से जताई सहमति, कार्रवाई का भरोसा दिया

शनिवार को विजयदशमी के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गलत सामग्री दिखाने को लेकर दिए बयान पर रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सहमति जताई है और उन्होंने कहा है कि इसके लिए वह उचित कदम उठाएंगे। मोहन भागवत ने इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, वोकिज्म को देश का दुश्मन बताया है।

मोहन भागवत
Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 14, 2024 8:32 am

विजयदशमी के मौके पर शनिवार को आरएसएस प्रमुख Mohan  Bhagwat ने  नागपुर से अपने संबोधन में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की थी। इसे लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी सहमति जताई है और उचित कार्रवाई करने का वादा किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे अशोभनीय सामग्री को लेकर कानून लाने का विचार कर रही है, जिससे इन सब चीजों पर लगाम लगाई जा सके। आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और वोकिज्म को भी देश का दुश्मन बताया है।

आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने ये कहा था

शनिवार को नागपुर में दिए अपने भाषण में Mohan Bhagwat ने बच्चों में संस्कार ना होने की बात की और इसके लिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म  में दिखाए जा रहे सामग्री के बारे में यहां तक कहा कि यह फिजूल और अशोभनीय है । इस तरह के विकृत और विभत्स सामग्री पर कानूनी नियंत्रण होना चाहिए। मोहन भागवत ने  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे भारत के हिंदुओं को एकजुट रहने को कहा है ताकि भारत में कोई ऐसी हिमाकत करने के बारे में सोच भी ना सके।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय गुजारने के दुष्प्रभाव

  •  अनुचित सामग्री के संपर्क में आना- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादातर हिंसा, यौन विषयवस्तु और अनैतिक आचरण को प्रमुखता दी जाती है। जिससे युवाओं का मानसिक और भावनात्मक स्थिति बिगड़ जाती है और वह लत का शिकार हो जाते हैं।
  •  नींद में व्यवधान –ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रही फिल्मों  के कारण बच्चे देर रात तक इन फिल्मों को देखते हैं। इस वजह से उन्हें पर्याप्त नींद  नहीं मिल पाती और उनके समग्र स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  •  स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणाम – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने के कारण बच्चों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है। जैसे- मोटापा, हृदय रोग, शुगर,बीपी, शरीर में कमजोरी आना, आंखो  की नजर कमजोर होना।

यह भी पढ़ें:-

Mohammed Yunus reached Dhakeshwari temple: भारत के विरोध के बाद लाइन पर आया बांग्लादेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *