Vande Bharat Express:
लखनऊ(Lucknow) से चलने के बाद ट्रेन बरेली व मुरादाबाद में भी रुकेगी. जल्द ही ट्रेन की फीडिंग हो जाएगी, जिसके बाद सीटों की बुकिंग शुरू होगी. मंगलवार छोड़ सप्ताह के छह दिन ट्रेनों का संचालन होगा.उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस( Vande Bharat Express)ट्रेन संचालित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मेरठ से लखनऊ के लिए 31 अगस्त को ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देगी. पहली सितम्बर से ट्रेन लखनऊ से मेरठ व तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के लिए नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएगी. ट्रेन में आठ कोच होंगे.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express) पहली सितम्बर से लखनऊ से दोपहर 2ः45 बजे रवाना होगी. इसके बाद शाम 6ः02 बजे बरेली और शाम 7.32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंच जाएगी, जबकि तीन सितम्बर से ट्रेन संख्या 22490 मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express) नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 बजे चलकर सुबह 8ः35 बजे मुरादाबाद, सुबह 9ः56 बजे बरेली और दोपहर 1ः45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी.
सात घंटे में तय होगी दूरी
ट्रेन की प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ में होगी. ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी.
1500 से 1800 रुपये क्षेत्र बीच किराया रहने की संभावना
लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 18 सौ रुपये के बीच हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया दो से ढाई हजार के बीच संभव है. हालांकि, रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन का किराया अभी जारी नहीं हुआ है. रेलवे की तरफ से जब टिकट बुकिंग ओपन होगी तो किराया भी शो होगा.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में आठवीं की छात्रा का अपहरण कर किया Rape, आरोपी गिरफ्तार