वसुंधरा, जोशी या शिवराज…किसके सिर BJP President का ताज ?

बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है. जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 29, 2024 4:53 pm

BJP President की तलाश तेज

जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा होने के बाद और उनके केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने से बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. उम्मीद है हरियाणा औऱ जम्मू- कश्मीर चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में तीन नाम चल रहे हैं, जिसमें राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल रहा है. दूसरा नाम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और तीसरा नाम भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी का है.

BJP President की दौड़ में वसुंधरा सबसे आगे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं. संघ की पहली पसंद वसुंधरा राजे बतायी जा रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शिवराज सिंह चौहान का समर्थन कर रहे हैं. वसुंधरा राजे अभी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए संघ की पहली पसंद बना हुआ है. इस खबर के बाहर आने के बाद से वसुंधरा खेमे में खुशी की लहर है.

राजे को मिलने लगी सोशल मीडिया पर अग्रिम बधाइयां

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की अग्रिम बधाइयां भी वसुंधरा राजे को सोशल मीडिया पर मिलने लगी हैं. वसुंधरा राजे के अलावा संघ की तरफ से संजय जोशी का नाम रखा गया था. हालांकि यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से शिवराज सिंह चौहान के नाम को आगे किया गया है, लेकिन संघ सिर्फ वसुंधरा राजे के नाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त नाम मान रहा है.

वसुंधरा राजे क्यों हैं रेस में सबसे आगे

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वसुंधरा राजे का नाम यूं ही सबसे आगे नहीं है. दरअसल, वसुंधरा आरएसएस की करीबी बताई जाती हैं. सूत्रों के अनुसार, वसुंधरा राजे का नाम RSS ने ही आगे किया है. इसके अलावा RSS ने जो दूसरा नाम आगे किया है, वो संजय जोशी का है, लेकिन इस नाम पर पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी के कुछ दूसरे सीनियर नेता सहमत नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में वसुंधरा ही फ्रंट रनर दिख रही हैं.

मोदी और शाह की पसंद हैं शिवराज

वसुंधरा राजे का नाम भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आगे चल रहा है, लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री की पसंद शिवराज सिंह चौहान हैं. मध्यप्रदेश में लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे और अब केंद्र में मंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि पार्टी में सौम्य और मिलनसार नेता के साथ ही सबको साथ लेकर चलने की है. संघ में शिवराज सिंह की अच्छी पकड़ है.

संजय जोशी को मिल सकता है BJP President बनने का मौका मगर…

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय जोशी का नाम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि संघ ने उनका नाम आगे बढ़ाया है. लेकिन संजय जोशी के नाम पर पीएम मोदी औरगृहमंत्री की सहमति नहीं दिख रही है. इसके पीछे बड़ी वजह मोदी और संजय जोशी के बीच 36 का आंकड़ा है. मोदी और संजय जोशी के बीच रिश्तों में खटास कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 2012 में यूपी के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सिर्फ इसलिए प्रचार करने नहीं गए थे, क्योंकि वहां के संयोजक संजय जोशी थे. अब देखना होगा की वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और संजय जोशी में किसके सिर पर बीजेपी का ताज सजेगा.

ये भी पढ़ें:- बीजेपी लोकसभा चुनाव में 303 कैसे आ गई 240 सीट पर, Nitin Gadkari ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *