हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। इसी बीच आज शुक्रवार को कुश्ती जगत की दो बड़ी हस्तियां राजनीति के अखाड़े में उतर गईं है। महिला पहलवान Vinesh Phogat और Bajrang पूनिया ने शुक्रवार को 1:30 बजे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विनेश को लेकर अटकलें हैं कि वह जुलाना या दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं और बजरंग चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पार्टी उन्हें प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है । इसके अलावा विनेश और बजरंग ने शुक्रवार की सुबह रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया ।
Vinesh Phogat और Bajrang पूनिया ने कब दिए कांग्रेस पार्टी में आने के संकेत
बुधवार 4 सितंबर को विनेश और बजरंग ने दिल्ली में राहुल गांधी से करीब एक घंटे बातचीत की थी। कांग्रेस के लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्डा ने दोनों पहलवानों को टिकट देने की वकालत की थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श के बाद विनेश और बजरंग को पार्टी में शामिल करने के लिए हामी भर दी। बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तो यह पक्का हो गया था कि दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने क्या कहा
अभी हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करते हुए विनेश फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। विनेश फाइनल में स्वर्ण पदक जीत सकती थी लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया।
विनेश फोगाट का जन्म 1994 में हुआ था। सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन तकरीबन 9 साल की उम्र में साल 2003 में विनेश ने अपने पिता को खो दिया था। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनके ताऊ महावीर फोगाट जी ने विनेश में हिम्मत बढ़ाई और पहलवानी सीखना शुरू किया।
धीरे-धीरे विनेश पहलवानी में अच्छा करने लगी। इसी तरह साल 2019 के विश्व चैंपियनशिप में उसने कांस्य पदक जीता। विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक भी अपने नाम किए । वह 2016 और 2020 के ओलंपिक में भी भाग ले चुकी है।
पुरस्कार और सम्मान
विनेश को कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन करने लिए साल 2016 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। साल 2020 में उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया।
यह भी पढ़ें:-
पेरिस ओलंपिक्स में मेडल वंचित Vinesh Phogat ने लिया कुश्ती से संन्यास