वायनाड (Wayanad) में तेज बारिश के बाद हुई लैंडस्लाइड (Landslide) से मरने वालों की संख्या 165 हो गई है 131 लोग अस्पताल में है जबकि 220 लोग के लापता होने की रिपोर्ट लिखी गई है।
प्रभावित क्षेत्रों में अब भी कई लोग फंसे हैं, जिन्हें निकाला जाना है, जिनकी तलाश के लिए सरकार रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) चला रही है, लेकिन खराब मौसम के कारण एनडीआरएफ (NDRF), सेना और स्थानीय अधिकारियों के संयुक्त अभियान में बाधा आ रही है। भूस्खलन ने घरों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं कई पेड़ उखड़ गए हैं और नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायनाड (Wayanad) और पड़ोसी जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
फंसे लोगों को बचाने में जुटी टीम
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण काफी संख्या में मकान नष्ट हो गए, जलाशयों में पानी भर गया और पेड़ उखड़ गए। भारतीय सेना समेत बचाव दल फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) के अलावा राज्य सरकार ने भी प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और अग्निशमन बल से आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं।
स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
सभी शिक्षण संस्थान बुधवार, 31 जुलाई को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए। कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की, एर्नाकुलम, अलप्पुझा और पठानमथिट्टा में भी छुट्टी घोषित की गई है। केरल यूनिवर्सिटी ने 30 से 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है नई तारीख को का ऐलान बाद में किया जाएगा।
एक्टर कमल हासन और विजय ने दुख जताया
कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “केरल के Wayanad और वालपराई में भूस्खलन से हुई आपदाएं मन को दुख हो रहा है। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों, घरों और सामानों को खो दिया है। क्लाइमेट चेंज के कारण नेचुरल डिजास्टर जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह जरूरी है कि हम सभी इसके प्रभाव को समझने के लिए मिलकर काम करें। मैं सेना और समर्पित राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। मैं केंद्र सरकार से बचाव कार्य में तेजी लाने का अनुरोध करता हूं।”
विजय ने भी दुख व्यक्त किया है और सरकार से जल्द से जल्द लोगों को सहायता पहुंचाने और उन्हें बचाने की अपील की है।
यह भी पढ़े: Rajasthan News : नाथद्वारा में छत गिरने से दबे 13 मजदूर, 4 की मौत