सीरिया में हो रही हैं लड़ाइयां, जानिए क्या हैं हालात
चारों ओर उत्साह के माहौल के साथ साथ अफरा- तफरी भी मची हुई है। वे. लोग जो सरकार के समर्थक थे वे काफी डरे हुए हैं किसी को कुछ समझ नहीं आए रहा कि क्या हो रहा है. सड़क के किनारे सेना की वर्दियां बिखरी पड़ी थीं, जहां सैनिकों ने अपनी वर्दी उतार कर फेंक दी थी।
सीरिया में हो रही हैं लड़ाइयां
सड़कें गाड़ियों से भरी थीं, लेकिन दुकानें बंद थीं. बड़ी संख्या में लोग उम्मेद स्क्वायर पर इकट्ठा थे और बाप और बेटे के पांच दशक पुराने शासन के आश्चर्यजनक अंत का जश्न मना रहे थे। जश्न के दौरान हथियारबंद पुरुष लगातार हवाई फ़ायरिंग कर रहे थे। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें कुछ भी पता नहीं कि वहां क्या होने जा रहा है। वे हमें मार सकते हैं, पूरी अराजकता फैली हुई है।
सीरिया में हो रही हैं लड़ाइयां
“हर कोई जो सरकार या सेना के लिए काम कर रहा था, उनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें सुरक्षित जाने दिया जाएगा. लेकिन कोई नहीं जानता कि क्या होगा. अगर ये सच नहीं है तो उन्हें इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.”
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का पतन होने के बाद लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। सीरिया में विपक्षी सेनाओं ने सरकार के खिलाफ हमला कर देश की राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण कर लिया।इ सी पर सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद ग़ाज़ी अल-जलाली चरमपंथियों की ओर हाथ बढाने को तैयार हो गए। सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश मेंउन्होंने कहा, “सीरिया एक आम देश की तरह बन सकता है जिसके अपने पड़ोसियों और दुनिया के दूसरे मुल्कों के साथ अच्छे संबंध हों।” इस बीच विपक्षी नेता हादी अल-बहरा ने भी टिप्पणी करते हुए दमिश्क को सुरक्षित कहा है और यह भी कहा कि असद की सरकार गिर गई है और”सीरिया के इतिहास का काला युग बीत चुका है।”
यह भी पढ़ें:- दत्तात्रेय : दया, तपस्या और ज्ञान के प्रकाश स्तंभ