प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष से ज्यादा बुजुर्गों के लिए Ayushman Bharat Health स्कीम का किया उद्घाटन

केंद्र सरकार ने देश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के कार्यक्रम में 12,850 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इस स्कीम में आयुष्मान योजना के तहत देश के 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के 6 करोड़ बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 31, 2024 12:35 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मंगलवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान  में आयोजित कार्यक्रम में 12,850 करोड रुपए  की लागत वाली विभिन्न  स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन किया। इन सभी योजनाओं में  Ayushman Bharat Health स्कीम भी शामिल है, जिसके तहत पूरे देश के 6 करोड़ से ज्यादा 70 वर्ष के बुजुर्गों को 5 लाख तक  की मुफ्त इलाज सेवा मिलेगी। इसमें जिन बुजुर्गों के पास केंद्र सरकार द्वारा दी गई अन्य  स्वास्थ्य योजना है, वे दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

Ayushman Bharat Health स्कीम की शुरुआत कब हुई थी

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। यह अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जिसके तहत देश के 40% गरीब लोगों को हर साल 5 लाख तक की मुफ्त इलाज योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत देश भर के  कुछ सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के लिए पांच कौन से स्तंभ तय किए हैं

  •  प्रीवेंटिव हेल्थ केयर सिस्टम
  •  समय पर जांच करना
  •  मुफ्त, सस्ती दवाएं देना
  •  स्वास्थ सेवाओं में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना
  •  छोटे शहरों में डॉक्टरों की कमी दूर करना

Pm Modi के भाषण की  मुख्य बातें

  •  वादा निभाया  – प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वापस तीसरे कार्यकाल के लिए सरकार में आने पर पूरे देश के 70 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों को  मुफ्त इलाज  का वादा किया था, जिसे उन्होंने आज पूरा किया।
  •  दिल्ली और बंगाल  के लोगों से उन्होंने माफी मांगते कहा  कि  वह उनकी सेवा नहीं कर सकते, क्योंकि वहां की सरकार ने केंद्र की इस योजना को लागू ही नहीं किया। जिसकी वजह से दोनों राज्यों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
  •  यू विन प्लेटफार्म लॉन्च किया – मोदी जी ने बताया कि  अब भारत  तकनीकी क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है। कोरोना के दौरान को- विन की सफलता को दुनिया ने  बड़े अच्छे तरीके से देखा। इसलिए अब  डीपीआई के जरिए वे हेल्थ सेक्टर में इसे  दोहराने जा रहे हैं।

देश के 18 राज्य जहां 12,850 करोड़  रुपए की परियोजना का उद्घाटन किया गया

  •  राजस्थान
  •  मध्य प्रदेश
  •  उत्तर प्रदेश
  •  बिहार
  •  छत्तीसगढ़
  • नई दिल्ली
  •  हरियाणा
  •  उत्तराखंड
  •  हिमाचल प्रदेश
  •  पश्चिम बंगाल
  •  असम
  •  ओडिशा
  •  आंध्र प्रदेश
  •  तेलंगाना
  •  तमिलनाडु
  •  कर्नाटक
  •  मणिपुर
  •  गुजरात

यह भी पढ़ें

PM Modi के जन्मदिन पर लाल किला ग्राउंड में लगा हेल्थ मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *