उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ( UP STF) को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश पंकज यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पंकज कई माफियाओं के लिए काम कर चुका है, पूरे इलाके में यह कॉन्ट्रैक्ट किलर के नाम से मशहूर था। बुधवार की सुबह 5:00 बजे UP STF से मुठभेड़ में ये मारा गया।
पंकज यादव कौन है
पंकज यादव उर्फ नखूड उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था। यह वहीं जिला है, जहां से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पांच बार विधानसभा सदस्य रहा था। उसी से प्रेरित होकर पंकज उसके गैंग में शामिल हो गया । उसके बाद इसने कई हत्याओं के अंजाम दिया और धीरे-धीरे लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती के केस दर्ज होते चले गए। यह कई माफियाओं के लिए काम करता था जिसमें मुन्ना बजंरगी, मोहम्मद शहबुद्दीन और कई अन्य शामिल थे। वर्ष 2010 में हुए मुन्ना हत्याकांड के गवाह सतीश सिंह और राम सिंह मौर्य की हत्या करने के बाद से यह फरार चल रहा था।
पुलिस से मुठभेड़
UP STF को आज सुबह मुखबिर से पंकज यादव के मथुरा में फरह गांव के एनएच – 19 की ओर से आने की सूचना मिली। उसके बाद STF ने उस जगह पर नाकेबंदी कर दी और आने का इंतजार करने लगी । सुबह करीब 5:00 बजे STF को दूर से एक बाइक दिखाई दी पर जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोलियों की बोछार कर दी और पुलिस की जवाबी कारवाई में पंकज के सीने में 3 व कमर में एक गोली लगी जिसकी वजह से वह वहीं ढेर हो गया । लेकिन इन सबके बीच उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, पंकज के पास से पुलिस ने 1 रिवॉल्वर , 3 कारतूस बरमाद किए।
40 मुकदमों का संगीन आरोपी
आपको बात दें , पंकज यादव उर्फ नखूड पर करीब 40 मामले दर्ज थे जिसमें सबसे चर्चित हत्याकांड जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था, वह है मुन्ना हत्याकांड जिसके गवाह सतीश सिंह और राम सिंह मौर्य की इसने हत्या कर दी थी तभी से यह फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें :-
BENGALURU CRIME : Cab driver Arrested, महिला से छेड़खानी का आरोप