Trainee Doctor Rape Murder : देश भर के 3 लाख डॉक्टर रहे हड़ताल पर, मरीज रहे हलकान

कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या से पहले रेप करने की पुष्टि हो गई है। सोमवार (12 अगस्त) को सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मुंह और गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। इसके विरोध में AIIMS दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई। तीन लाख के अधिक डॉक्टर हड़ताल पर रहे।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 13, 2024 7:47 am

Trainee Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 8 अगस्त की है। डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी।कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज (Radha Govind Kar Medical College) अस्पताल में हुई इस घटना में  डॉक्टर की हत्या इतने विभत्स तरीके से की गई थी कि उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई  थी।

घटना को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। लगभग सभी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को मामले की जांच के लिए रविवार तक का समय दिया है नहीं तो केस की सीबीआई जांच कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने मृतका के आवास पर जाकर उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से भी बात की।

देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर इस खौफनाक घटना के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे ओपीडी और गैर-आपातकालीन सर्जरी सहित वैकल्पिक सेवाएं ठप हो गईं । रेजिडेंट डॉक्टरों ने मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है और मामले को तुरंत सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है।

 ये है रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगें

दिल्ली के एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के सदस्यों ने छह मांगें रखीं, जिनमें मामले की जांच सीबीआई को सौंपने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पीड़िता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा, अस्पताल के प्रिंसिपल और सुरक्षा प्रभारी को बर्खास्त करने, डॉक्टरों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार से लिखित आश्वासन और उनके नाम पर संस्थान में एक भवन या पुस्तकालय की घोषणा शामिल है।

सीएम ममता बनर्जी ने कही सीबीआई जांच की बात

Trainee Doctor Rape Murder

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक मामले को सुलझाने में असमर्थ रहती है तो वह सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे। अगर वे रविवार तक मामले को सुलझाने में असमर्थ रहते हैं, तो हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे। मुझे केंद्रीय एजेंसी को मामले को अपने हाथ में लेने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसकी सफलता दर कम है।”

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दिया

Trainee Doctor Rape Murder

RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा- ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी। सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मैं नहीं चाहता कि कभी किसी और के साथ ऐसा हो। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया।

शराब पीकर अश्लील फिल्में देखा करता था आरोपी 

Trainee Doctor Rape Murder

Trainee Doctor Rape Murder Case का आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी  संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था। वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अब फांसी देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पूछताछ के दौरान कहा, “हां मैंने अपराध किया है, मुझे फांसी दे दो।” पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी संजय रॉय में लंबे समय से मारपीट करने की प्रवृति थी। पूछताछ में उसने अपनी मां, बहन और पत्नी पर भी हमले की बात कबूल की है। पुलिस अभी केस की हर ऐंगल से जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut का हिंडनबर्ग को लेकर राहुल गांधी पर हमला, बोलीं-“आप एक कलंक हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *