Robbery in Bihar : Stock office से लूटे 15 लाख, बंदूक के दम पर बनाया बंधक

बिहार के भोजपुर जिले में डकैतो ने एक बालू स्टॉक के दफ्तर में सोमवार की रात डकैती को अंजाम दिया, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक की है। डकैतों ने मैनेजर को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान लूट लिए । डकैतो में से एक ने गोली भी चलाई थी जो मैनेजर के लगभग छूते हुए निकल गई। दो लोगों के घायल होने की भी खबर है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 13, 2024 11:42 pm

Robbery in Bihar :घटना बिहार की राजधानी पटना से 75 किमी दूर भोजपुर जिले की है। यहाँ कल रात चार डकैतो ने बालू स्टॉक कार्यालय में घुस कर Robbery की वारदात को अंजाम दिया । उन्होंने करीब 15 लाख रुपये, लैपटॉप और अन्य सामन लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद है । ये डकैत पूरी तैयारी के साथ आए थे। इनके पास 315 बोर वाली राइफल, थ्री नॉट थ्री वाली बंदूक और पुलिस व पैरामिलिट्री  के पास जो डंडा होता है वह था। जिसके जरिए वे मैनेजर को डराते और सारा सामान लेकर जाते दिखे।

यह है मामला

Robbery in Bihar की ये घटना बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक की है जहां सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजकर 32 मिनट 46 सेकेंड पर चार हथियारबंद डकैत बालू स्टॉक कार्यालय में प्रवेश किए और मैनेजर को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 15 लाख रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान लूटकर चले गए। ये वारदात वे महज एक मिनट के भीतर कर दिए। इन डकैतों के पास 315 बोर की राइफल और थ्री नॉट थ्री जैसी बंदूक भी थी, जिसके सहारे वे इस Robbery की वारदात को अंजाम दिए। जाते – जाते भी एक डकैत की नजर, मैनेजर के हाथ में रखे नोटों से भरे बैग पर पड़ी और वे उसे भी उठा ले गए। घटना के बाद मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी और  घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाई।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि  उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से सभी  आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही सारे आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे।

पिछले दो महीने में हुई दूसरी घटना

आपको बताते चले कि भोजपुर बिहार का लुटपाट में सबसे कुख्यात जिला है, वहां हर दो महीने में कोई न कोई बड़ी वारदात होती रहती है। अभी पिछले दो महीने में यह दूसरी वारदात है।

यह भी पढ़े

Patna Crime : अपराधियों का उत्पात, दो भाइयों समेत 3 गोली मारी, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *