सचिन पायलट पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (27th August) को भाजपा प्रभारी Radha Mohan Das की गाड़ी पर स्याही फेंकी थी. इसको लेकर अब Radha Mohan Das ने बड़ा बयान दिया है. राधा मोहन दास अग्रवाल ने इस पूरे मामले में सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान की धरती पर यदि उन्हें किसी तरह का नुकसान होता है तो इसकी सीधी जिम्मेदारी सचिन पायलट की होगी।
दरअसल उदयपुर आये Radha Mohan Das पर बीती रात यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकर काले झंडे दिखाए थे और कार पर स्याही फेंकी थी. राधा मोहनदास अग्रवाल का कहना है कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो बीजेपी के कार्यकर्ताओ का धैर्य भी टूट सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नौजवान कार्यकर्ताओ का दुरूपयोग कर रही है. ये कार्यकर्ता यदि देवराज हत्याकांड के समय सड़कों पर उतरते तो राजस्थान ज्यादा गौरांवान्वित महसूस करता।
23 अगस्त को टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर हुई संगठनात्मक बैठक में दिए गए भाषण के प्रमुख अंश :
‘सचिन पायलट दौसा से चुनाव लड़ते थे। दौसा में लोगों को आपस में लड़ाकर वो नेता बने थे। उनका भेद खुल गया। उन्हें पता चल गया था कि दौसा के लोग अब उनके जातीय दंगों से उन्हें चुनने वाले नहीं हैं। इसलिए वो भागकर टोंक चले आए। उन्हें पता था कि यहां (टोंक) अल्पसंख्यक समाज के लोग ज्यादा हैं।
टोंक में हिंदू समाज का बंटवारा करके वो विधायक बन गए, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कांग्रेस का इतिहास तो दंगे कराने का रहा है।
उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाली विचारधारा के साथ राहुल गांधी ने समझौता किया है और राजनीतिक लालच में उनके साथ चुनाव लड़ने को तैयार हो गए. अग्रवाल ने कहा कि देश का बंटवारा मुस्लिम लीग ने कराया और वायनाड से चुनाव जीतने के लिये राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग से समझौता कर लिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नौजवानों का इस तरह से मिस यूज करती है, मुझे इसका अहसास नहीं था. इसी उदयपुर में एक बच्चे की पिछले दिनों चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस के नौजवान उस हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे होते तो आज राजस्थान कितना गौरवान्वित होता. अग्रवाल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि सचिन पायलट को लेकर मैंने जो कहां उसमें क्या बुरा लगा.
ये भी पढ़ें:-
Kargil Package : राजस्थान में अग्निवीरों की शहादत पर सरकार देगी कारगिल पैकेज