Dussehra Rally in Mumbai: जमकर चले सियासी बाण
मुंबई दशहरा रैली में शिव सेना यूबीटी के साथ ही एकनाथ शिंदे की सरकार ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों तरफ से खूब सियासी बाण चले हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मै इस दिल्ली शासन और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं. उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रतन टाटा एक बार मेरे घर आए थे और उसके बाद ‘मातोश्री’ से लौटते हुए उन्होंने मुझसे कहा कि उद्धव तुम्हारे और मेरे पीछे एक विरासत है, जिसे हमें आगे ले जाना है. रतन टाटा के पास अपने पिता की विरासत है और मेरे पास मेरे पिता बालासाहेब ठाकरे की विरासत है. शिव सेना और बाला साहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना (UBT) अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की तरह हो गई है. जिसका फोकस सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण पर है.
छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए भगवान: उद्धव ठाकरे
दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिव सेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि महायुति सरकार केवल वोटों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाई और वह मूर्ति ढह गई. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं और आपसे वादा करता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक मंदिर बनाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज उनके लिए वोट बैंक हैं, लेकिन हमारे लिए वह भगवान हैं.
शिवसेना UBT और AIMIM में कोई अंतर नहीं : एकनाथ शिंदे
उधर आजाद मैदान में शिव सेना की रैली को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा शिवसेना (UBT ) और AIMIM में कोई अंतर नहीं है. रैली को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) की लोकसभा चुनाव में सफलता एक क्षणिक सफलता थी, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों में दोहराया नहीं जा सकेगा. शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) की तुलना असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से कर दी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप किसके वोट बैंक पर जीत कर आए हैं, यह सभी को पता है. यह कांग्रेस का वोट बैंक है, जिसने आपको जितवाया. बम विस्फोट करने वाला इकबाल मूसा इनकी रैलियों में प्रचार प्रसार करता है, याकूब मेमन की कब्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बालासाहेब यह देखते तो उनके मन में कितना दर्द होता. उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख आपके शरीर और मन में आ चुकी है. पाकिस्तान में इनके अभिनंदन के बोर्ड लग रहे हैं. अब आप पाकिस्तान की बोली बोलने लगे हैं. उन्होंने कहा अब AIMIM और शिवसेना (UBT) में कोई फर्क नहीं रह गया है.
हम ही असली शिवसेना: एकनाथ शिंदे
Dussehra Rally in Mumbai: एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की लोकसभा चुनाव में सफलता आकस्मिक थी, स्थायी नहीं है. लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने शिवसेना (यूबीटी) के खिलाफ सीधी लड़ाई में 7 सीटें जीतीं, जिससे वे छह सीटों तक सीमित रह गए. यह सफलता दिखाती है कि हम असली शिवसेना हैं.’ जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ अपने विद्रोह को याद करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने असली शिवसेना को उन लोगों के चंगुल से मुक्त कराया जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया था.उन्होंने कहा कि हम ही असली शिवसेना हैं.
ये भी पढ़ें :Noel Tata बने टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन,टाटा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे