एक और फ्लाइट को मिली बम की Hoax Threat , पिछले 7 दिन में 23 विमानों को धमकियां

भारत में विमानों में बम होने की झूठी खबरें फैलाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक और फ्लाइट में बम की झूठी धमकी दी गई। एयर इंडिया की फ्लाइट IX-196 जो कि दुबई से जयपुर आ रही थी, समें 189 यात्री सवार थे। जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि बम की खबर फर्जी थी। पिछले एक हफ्ते में 23 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 19, 2024 2:15 pm

शनिवार को एक और फ्लाइट में बम की झूठी खबर सामने आई। एयर इंडिया की फ्लाइट IX – 196 जो कि दुबई से जयपुर आ रही थी लेकिन रास्ते में ही किसी ने ईमेल के जरिए  फ्लाइट में बम होने की सूचना दी। सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर में विमान के उतरते ही उसकी जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। पिछले 7 दिन में कुल 23 विमानों को बम की Hoax threat मिल चुकी है। इसकी शुरुआत सोमवार को  फ्लाइट नंबर 6E56 – इंडिगो की मुंबई- जेद्दा से हुई थी।

फ्लाइट जिनको पिछले एक हफ्ते में  Hoax Threat मिली

14 अक्टूबर

  •  6E56 नंबर की मुंबई – जेद्दा फ्लाइट
  • 6E1275 नंबर की मुंबई – मस्कट फ्लाइट
  • AI – 119 एयर इंडिया की मुंबई-  न्यू यॉर्क फ्लाइट

15 अक्टूबर

  • IX765 नंबर की जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया फ्लाइट
  • SG116 नंबर की दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट
  • QP1373 नंबर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा रही अकासा  फ्लाइट
  • 91650 नंबर की अमृतसर से देहरादून जा रही अलायंस एयर फ्लाइट
  • UK161 नंबर की दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट

16 अक्टूबर

  • SEJ 124 नंबर की दिल्ली लेह फ्लाइट
  • 6E1011 नंबर की मुंबई से सिंगापुर फ्लाइट
  • 6E74 नंबर की रियाद से मुंबई फ्लाइट
  • QP 1335 दिल्ली से बेंगलुरु फ्लाइट

17 अक्टूबर

  • UK028- विस्तारा फ्लाइट, फ्रैंकफर्ट से मुंबई फ्लाइट

नागरिक उड्डान मंत्रालय ने क्या बयान दिया

नागरिक उड्डान मंत्री Ram Mohan Naidu ने कहा कि विमानों को मिल रही Hoax Threat खबरों  को रोकने के लिए मंत्रालय एक कानून लाएगा।  जिसमें यह प्रावधान किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की झूठी  खबरों को फैलाएगा उसको हमेशा के लिए विमान में एंट्री बंद हो जाएगी। इसके अलावा ऐसे आरोपियों पर जुर्माना और दंड का प्रावधान भी किया जाएगा। जैसे – 50 हजार रुपये का दंड और 1 वर्ष की कैद या दोनों।

एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी की गई

पिछले एक हफ्ते से  फर्जी बम की खबरें मिलने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने  विमान में एयर मार्शलों की संख्या बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें :- Air India Express ने 30 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया, एयरलाइन्स की कई उड़ानें रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *