फाइनल में पंजाब किंग्स मुकाबला पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. दूसरे क्वालिफायर मैच में टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। इस तरह मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर होना पड़ा। मुंबई इंडियंस की अहमदाबाद में ये लगातार छठी हार है।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा जीवनदान मिलने के बावजूद खास कमाल नहीं दिखा सके और तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस की दूसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर कैच आउट हो गए। उनका कैच विजय कुमार वैशाक ने लिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो का बैटिंग में साथ देने उतरे तिलक वर्मा उतरे। दोनों ने मिलकर पावर प्ले यानी छह ओवर समाप्त होने तक स्कोर को 65 रन तक पहुंचा दिया था। बेयरस्टो 21 गेंदों पर 36 रन बना चुके थे और तिलक वर्मा 9 गेंदों पर 14 रन बना्कर उनका साथ दे रहे थे।
विजय कुमार वैशाक को सातवां ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली और ओवर की आखिरी गेंद नकल बॉल डाली, स्लोअर गेंद होने के कारण बेयरस्टो के ग्लब्स को छूती हुई गेंद विकेटकीपर जोश इंग्लिश के पास जा पहुंची। इस आसान कैच को लपकने में इंग्लिश ने कोई गलती नहीं की। इसके बाद मैदान पर बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस् के स्कोर को 13 ओवर की समाप्ति पर 131 रन तक पहुंचा दिया।
चौदहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने सूर्यकुमार यादव को नेहाल बडेरा के हाथों कैच कराकर पैवेलियन की राह दिखाई। सूर्या जब आउट हुए तब तक वह 26 बॉल पर 44 रन बना चुके थे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए उतरे। पंद्रहवें ओवर की पहली गेंद पर तेजी से रन बना रहे तिलक वर्मा आउट हो गए। जेमिसन की गेंद पर तिलक वर्मा का लांग ऑन पर प्रियांश आर्या ने अच्छा कैच लपका।
इस तरह लगातार दो ओवरों में मुंबई इंडियन के दो सेट बैट्समैन को आउट कर पंजाब किंग्स की टीम मैच में वापसी करती दिखी। पंद्रहवें ओवर में एक विकेट खोकर मात्र 4 रन आए। नमन धीर और हार्दिक पांड्या ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। अठारहवें ओवर में अजमतुल्ला की गेंद पर हार्दिक पांड्या विकेट के पीछे जोश इंग्लिश को कैच थमा बैठे। पांड्या में 13 गेंदों में 15 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था।
इसके बाद बांए हाथ के बल्लेबाज राज बावा बल्लेबाजी करने उतरे। नमन धीर ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। उन्होंने 18 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले। आखिरी ओवर की अजमतुल्ला की तीसरी गेंद पर वे स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए। 20 ओवर की समाप्ति तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन पहुंचा दिया।
पंजाब किंग्स 203 रन के स्कोर को चेज करने उतरी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन के रूप में पहला विकेट गिरा। प्रभसिमरन 9 गेंद खेलकर 6 रन बनाकर कर बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हो गए। शॉर्ट फाइन पर बॉल हवा में उठ गई जिसे टोपले ने कैच करने में कोई गलती नहीं की। छठे ओवर की पहली गेंद पर दूसरा विकेट प्रियांश आर्या का गिरा। प्रियांश 10 गेंद में 20 रन बनाकर अश्विनी कुमार की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए।
आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश इंग्लिश हार्दिक पांड्या के शिकार बने। ऑफ स्टांप के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में वे बेरिस्टो को कैच थमा बैठे। इंग्लिश 21 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। दस ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन था। कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वडेरा क्रीज पर डटे हुए थे। जब रनों का दबाव बढ़ रहा था तो 13 वें ओवर में रीस टोप्ली की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्का लगाकर श्रेयस ने खेल को नियंत्रण में लाने के प्रयास किया। सोलहवें ओवर की चौथी गेंद पर नेहाल वडेरा का विकेट गिरा। अश्विनी कुमार की लेग साइड की बॉल को खेलने के चक्कर में वो सेंटनर को कैच दे बैठे। तब तक स्कोर 154 रन हो चुका था। वो 29 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। शशांक दो रन बनाकर कर डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। तब स्कोर 169 रन था। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रन बनाए। अश्विनी कुमार के 19 वें ओवर में कुल 26 रन बने।
ये भी पढ़ें :-बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में 35 गेंदों में जड़ा शतक, रचा ये इतिहास