बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास- दीपिका की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’

'Kalki 2898 AD' ने भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया, क्योंकि इसने अपने शुरुआती दिन में विश्व स्तर पर 191 करोड़ रुपये की भारी कमाई की" साउथ(South) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक में अपनी दमदार एक्टिंग का जादू चलाने वाले एक्टर प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'Kalki 2898 AD' इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

Kalki 2898 AD फिल्म ने मचाई धूम box office collection शानदार
Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 2, 2024 5:02 pm

“साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 AD सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। फिल्म भारत में 27 जून को रिलीज हुई थी। “ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की।

‘Kalki 2898 AD’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (World wide box office) पर कमाल कर दिखाया है। फिल्म हर दिन बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया और रविवार को 88.2 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद चौथे दिन यानी वीकडेज पर भी फिल्म ने अपनी अच्छी कमाई की पकड़ को बनाए रखा है और उसी का नतीजा है कि फिल्म ने भारत में सोमवार के दिन 34.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस साल से 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide collection) की बात करें तो फिल्म 4 दिन में ही 555 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में प्रभास (Prabhas), कमल हसन (Kalam Hasan), अमिताभ बच्चन (Amitabha Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और दिशा पटानी(Disha Patani) जैसे प्रभावशाली कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। उनके अभिनय से कहानी गहराई और हिंदी में दिखाई दिए हैं।

अब बात भूमिकाओं की  

ये एक ऐसी फिल्म है जो विज्ञान की कल्पना को पौराणिक कहानी का मिश्रण है, प्रभास (Prabhas) ने काशी के भैरव नामक एक शिकारी की भूमिका निभाई है, अमिताभ बच्चन(Amitabha Bachchan) ने पौराणिक कथाओं में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)ने गर्भवती महिला की भूमिका निभाई है और बात करें कमल हासन (Kamal Hasan) की तो हासन ने परिसर के नेता सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है।

बड़े बजट की दक्षिण भारतीय फिल्में देश ही नहीं दूसरे देशों में भी बहुत अच्छा कलेक्शन करने में सफल रह रही हैं। इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्म बाहुबली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय में सफलता के झंडे गाड़े थे।

ये भी पढ़ें :- ‘Kalki 2898 AD’ फिल्म के पहला गाने ‘भैरवा एंथम’ का वीडियो हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *