काली कमाई का कुबेर निकला बिहार का IAS, सोना, करोड़ों की घड़ियां मिलीं…

बिहार सरकार में ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव IAS अधिकारी संजीव हंस (Sanjeev Hans) काली कमाई का कुबेर निकाला. ED की छापेमारी में उसके यहां से इतनी संपत्ति मिली की ED के अधिकारियों के भी होश उड़ गए.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला बिहार का IAS संजीव हंस
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 18, 2024 12:45 pm

काली कमाई का कुबेर IAS संजीव हंस

बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर IAS अधिकारी Sanjeev Hans के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED की छापेमारी हुई है. ED को छापेमारी में IAS संजीव के घर से रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांड की करोड़ों रुपये कीमत वाली 15  घड़ियां मिली हैं. एक किलो एक सौ ग्राम सोना भी मिला है. छापेमारी में प्रापर्टी के कई कागजात मिले हैं. छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से बड़ी संख्या में निवेश और अन्य दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, बड़ी संख्या में पासबुक और लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

पटना, दिल्ली, पुणे में छापेमारी

ED ने बिहार की राजधानी पटना, मधुबनी, दिल्ली और पुणे में बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस Sanjeev Hans और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें संजीव हंस और गुलाब यादव के कई साझा कारोबारों का खुलासा हुआ है. छापेमारी में प्रॉपर्टी के कई कागजात मिले हैं. ज्यादातर संपत्ति दूसरों के नाम पर है. ईडी के मुताबिक, संजीव ने अपने पिता के नाम पर कई प्रॉपर्टी बना रखी हैं.

चंडीगढ, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी

इसके साथ ही IAS संजीव हंस (Sanjeev Hans) का अमृतसर में एक मकान भी है. उसके पिता पंजाब सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. चंडीगढ़, गोवा समेत कई शहरों में प्रॉपर्टी की जानकारी भी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक संजीव ने पिछले वर्षों में काफी विदेश यात्राएं भी की हैं. ईडी इस बात का भी पता लगा रही है कि संजीव ने विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत ली थी या नहीं.

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं संजीव हंस

सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं. संजीव हंस लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे हैं. ED की छापेमारी के दौरान यह पता चला है कि राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की कई ठेकेदारी समेत अन्य कारोबारों में संजीव हंस की पत्नी की पार्टनरशिप है.

लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद

पुणे में संजीव हंस की पत्नी और गुलाब यादव की एमएलसी पत्नी अंबिका यादव का संयुक्त रूप से एक सीएनजी पंप है. इसमें करोड़ों का निवेश है. संजीव की पत्नी और गुलाब यादव की पत्नी के अलावा अन्य करीबी रिश्तेदारों के बीच भी करोड़ों के लेन-देन होते रहने के भी साक्ष्य मिले हैं.

ये भी पढ़ें :-Jharkhand Government : मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, अब खुलेगा 35 करोड़ का राज..औऱ कितने हैं रडार पर ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *