UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj Soni) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनी का कार्यकाल 2029 में 15 मई को समाप्त होने वाला था। साल 2017 में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) में सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे, बता दें कि उन्होंने 16 मई 2023 को (UPSC) अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी।
क्या पूजा खेडकर मामले से जुड़ा है इस्तीफा?
सूत्रों का कहना है कि मनोज सोनी (Manoj Soni) के इस्तीफे का मसला IAS पूजा खेडकर से नहीं जुड़ा है। हालांकि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 तक था, लेकिन उन्होंने पांच साल पहले ही इस्तीफा दे दिया।
40 साल की उम्र में बने कुलपति
मनोज सोनी (Manoj Soni) पीएम नरेंद्र मोदी के खास हैं, सोनी पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि वर्ष 2005 में मनोज सोनी को गुजरात के वडोदरा में स्थित एमएस विश्वविद्यालय (AIIMS University) का कुलपति (Chancellor) नियुक्त किया गया था। उस समय सोनी की उम्र सिर्फ 40 साल थी। जिससे वह देश में सबसे कम उम्र में कुलपति (Chancellor) बनने वाले व्यक्ति भी बन गए।
इन पदों को संभाल चुके हैं मनोज सोनी
यूपीएससी अध्यक्ष (UPSC Chairman) से पहले मनोज सोनी(Manoj Soni) गुजरात स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू) के वीसी के रूप में दो कार्यकाल 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक रह चुके हैं। इससे पहले वे अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के वीसी के रूप में भी रहे हैं।
मनोज सोनी के बारे में
डॉ. मनोज सोनी का जन्म 17 फरवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने आणंद शहर से ही अपनी 12 तक की पढ़ाई की। मनोज ने 12वीं के बाद बड़ोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी से बीए और एमए की पढ़ाई की। वर्ष 2017 में उन्हें यूपीएससी का (UPSC) का सदस्य बनने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें:-Puja Khedkar : विवादों में घिरी IAS के झूठ का खुल गया कच्चा चिट्ठा