Narendra Modi’s life की कुंडली (नेट से प्राप्त ) के अनुसार, चलने वाली दशा -मंगल/ बुध की है जो जून 2025 तक चलेगी।
जन्म कुंडली और दशमांश कुंडली के अनुसार यह समय इनके लिए परेशानियों को बढ़ने वाला होगा।
भाजपा की चलने वाली दशा है –
चंद्र/ बुध की, जो जुलाई 2025 तक चलेगी।
जन्म कुंडली और दशमांश कुंडली के अनुसार, यह समय बड़ा स्कैंडल देने वाला, भीतरघात को बढ़ावा देने वाला और न्यायपालिका के साथ संबंधों में खटास का संकेत दे रहा है।
देश की चलने वाली दशा है –
चंद्र / शुक्र की जो मार्च 2025 तक चलेगी।
जन्म कुंडली और दशमांश कुंडली के अनुसार यह दशा केंद्रीय सरकार को फिर जोरों का स्कैंडल देने वाली होगी।
वर्ष कुंडली के अनुसार
यह वर्ष केन्द्रीय सरकार के लिए मानसिक झंझावात से गुजरने जैसा होगा।
भिन्न भिन्न पक्ष कुंडली के अनुसार ग्रहों की गोचरीय स्थिति और उनके संकेत –
अगस्त माह के पहले सप्ताह से तीसरे सप्ताह तक का समय सतर्क और सचेत रहने का समय होगा।
यह समय इसके अलावा और भी कुछ संकेत दे रहा है जिन पर ध्यान दिया जाना इसलिए भी जरूरी है कि ये समय अमरनाथ यात्रा, सावन माह की कावड़ यात्रा का समय भी है। इस समय ग्रहों के संचार के अनुसार बनने वाले योग देश के कई हिस्से में जल प्लावन की स्थिति, भूस्खलन, बादल फटने जैसी स्थिति बना सकते हैं।
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण संकेत है Corporate War के बीजारोपण का। समय रहते इस पर यदि विचार नहीं किया गया तो वर्ष 2026 , जब देश की दशा मंगल की होगी तब इसके गंभीर परिणाम को लेकर आने वाला साबित हो सकता है। कई वित्तीय संस्थानों की स्थिति डावांडोल हो सकती है।
वर्तमान में गुरु का अतिचारी और शनि का वक्री होना आत्मघाती हमला, अराजक और हिंसक स्थिति के निर्माण को बल देने मानो आग में घी देने का काम कर रहे हैं। इस तरह के वारदात में, भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर तेजी आएगी।
भारतवर्ष की कुंडली में लग्न में मंगल, गुरु का गोचर और ऐसे मैं शनि का पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में होना स्थिति की गंभीरता को दर्शा रहे हैं। मंगल के मृगशिरा नक्षत्र के गोचर तक स्थिति के गंभीर बनने का संकेत है।
Narendra Modi’s life सहित सभी कुंडलियों के आधार पर और ग्रहों के संचार के अनुसार बनने वाले योग के अनुसार स्थिति की गंभीरता का संकेत तो दे रहे हैं। साथ ही साथ यह संकेत भी दे रहे हैं कि माघ माह से जहाँ एक तरफ न्यायपालिका को दुरुस्त करने के प्रयास में तेजी आएगी वहीं दूसरी तरफ नफरत की राजनीतिक खेल को सरकार पूरा का पूरा पलट देगी। खेल चाहे किसी का भी हो पर अपनी शर्तों पर खेलेगी। ग्रहों ने बृहस्पति के मार्गदर्शन में एक नया रंग, अमृत रंग की रचना करनी शुरू कर दी है।
बी कृष्णा (ज्योतिषी, योग और आध्यात्मिक चिंतक )
ये भी पढ़ें :-Astrology: जानें, कुंडली मिलान करने के बाद भी क्यों टूट जाती हैं शादियां ?