American Girl Raped : राजस्थान के बूंदी शहर में एक अमेरिकी युवती पुलिस तक पहुंची और एक युवक के खिलाफ कई बार रेप करने का केस दर्ज कराया है। बूंदी शहर की महिला थाना पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। युवक ने लड़की को शादी करने के लिए भारत बुलाया था। यहां आने पर उसके साथ मंदिर में फर्जी तरीके से शादी की। उसके बाद अलग-अलग शहर में ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक वकील है और उसका नाम मानव राठौर बताया गया है।
फेसबुक पर की थी दोस्ती, उसके बाद झूठ बोलकर शादी की
अमेरिकन लड़की ने बूंदी के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा को पूरी कहानी बताई। बुधवार दोपहर में वह एक एनजीओ की मदद से एसपी तक पहुंची और उन्हें आपबीती बताई। वहां एसपी के आदेश के बाद बूंदी महिला थाने में बुधवार की रात को केस दर्ज कराया गया है।
विदेशी लड़की ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर मानव की फ्रेंड रिक्वेस्ट आने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। कई बार वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। पेशे से वकील मानव ने खुद को अविवाहित बताया। दोनों ने शादी करने की ठान ली । शादी के इरादे से लड़की अमेरिका से बूंदी शहर आ पहुंची।
देर रात कराया मेडिकल
अमेरिकी युवती से दुष्कर्म (American Girl Raped) की खबर से हड़कंप मच गया। पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल टेस्ट करवाया है। बूंदी सिटी सीओ अमर सिंह, सदर प्रभारी भगवान सहाय मीणा तत्काल महिला थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। महिला थाने की एसएचओ अश्मीन बानो ने बताया कि बूंदी की एक एनजीओ के माध्यम से पीड़िता थाने पर आई थी। जहां उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। तत्काल सुनवाई करते हुए एक लिखित रिपोर्ट लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान मीणा को पूरी जानकारी दी गई। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। फिर देर रात बूंदी अस्पताल में विदेशी महिला का मेडिकल टेस्ट करवाया गया।
मंदिर में शादी की, जबरन वकील के घर पहुंची तो खुली पोल
महिला थाना पुलिस ने बताया कि लड़की इसी महीने बूंदी पहुंची थी। यहां से वकील मानव उसे अजमेर शहर ले गया । वहां पर एक मंदिर में मानव ने विदेशी महिला से झूठी शादी कर ली। उसके बाद 3 जुलाई से 21 जुलाई के बीच कई बार जयपुर, बूंदी और अजमेर में लड़की के साथ संबंध बनाए। लड़की उसे अपने घर ले जाने को कहती तो वकील बात टाल देता था । लेकिन 22 जून को लड़की वकील को बिना बताए बूंदी में उसके घर जा पहुंची। वहां उसके बेटे और पत्नी से मिली तो वकील साहब की पोल खुल गई। बाद में उसने किसी एक एनजीओ से संपर्क किया और एसपी से मिलने के बाद केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी वकील की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :-BPSC : प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर नियुक्ति का ये है अपडेट, 21 परीक्षाओं का नया कैलेंडर