अभिषेक शर्मा और भारत के गेंदबाजों, खासकर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में खेले गए पहले टी – 20 मैच को एकतरफा बना दिया। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बोर्डर-गावस्कर टेस्ट मैचों की श्रृंखला और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच श्रृंखला में मिली करारी हार के बाद ऐसे मैच की सख्त जरुरत थी। जहां टौस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 132 रनों पर ही समेट दिया, वहीं अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी ने भारत के लिए इस मुकाबले को बेहद आसान बना दिया और भारत ने 13वें ओवर में ही इंग्लैंड को धूल चटा दी। भारत के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती को बहुत अधिक प्रभावित किया। पिछले कुछ समय से, जब से वरुण चक्रवर्ती दुबारा टी – 20 टीम में शामिल हुए हैं, वे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। उन्होंने इस मैच में तीन बहुमूल्य विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
अभिषेक शर्मा के लिए ऐसी पारी की बहुत आवश्यकता थी, क्योंकि अपने दूसरे ही मैच में शतक बना देने के बाद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जहां तेज और अच्छी पारी खेली, उनके वहीं उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अभिषेक ने दूसरे अन्य गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पहले बांग्ला देश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेली गई श्रृंखला में मिली जीत से लगता है, भारतीय टी – 20 टीम को जीत का कोई बड़ा और कामयाब मंत्र प्राप्त हो गया है।
अभी भारत ने पांच मैंचों की इस श्रृंखला का पहला ही मैच जीता है और इंग्लैंड की टीम पलटवार करने के लिए जानी जाती है, इसलिए भारत को सतर्क रहने की जरुरत है। इस सीरिज के बाद भारत को इंग्लैंड के ही खिलाफ एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है और फिर चैम्पियंस ट्राफी में शिरकत करनी है। पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही चैम्पियंस ट्राफी को लेकर पहले ही तटस्थ स्थान पर भारत के मैच कराने और टीम की ड्रेस पर रोजाना नए विवाद सामने आ रहे हैं। पर फिलहाल भारतीय क्रिकेट प्रेमी इंग्लैंड के खिलाफ टी – 20 मैचों का आनंद ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा 10 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, मुंबई टीम में शामिल
rwrm9s