Anti Terror Operation : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नए आतंकी संगठन TLM को किया ध्वस्त, मास्टरमाइंड पाकिस्तान में

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात छह मजदूरों पर आतंकी हमले के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस शाखा CIK ने श्रीनगर, बांदीपुरा, कुलगाम, बडगाम में छापेमारी की। इस छापेमारी में TLM नामक नए आतंकी संगठन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। TLM लश्कर -ए-तैयबा का ही एक हिस्सा है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 22, 2024 8:44 pm

Anti Terror Operation

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात हुए आतंकी हमले के बाद  मंगलवार को Jammu kashmir  पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस शाखा CIK ने श्रीनगर, बांदीपुरा, कुलगाम,  बडगाम और अनंतनाग  में Anti Terror Operation चलाया। इस छापेमारी में पुलिस को नए आतंकी संगठन TLM  के नेटवर्क जानकारी मिली। इसका मुख्य उद्देश्य संगठन में युवाओं को गुमराह कर शामिल करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करना था। राज्यपाल Manoj Sinha ने  सात लोगों की हत्या में  दो विदेशी आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि की।

TLM आतंकी संगठन क्या है और कहां से कार्य करता है

तहरीक लबैक या मुस्लिम (TLM) जम्मू-कश्मीर का नवगठित आतंकी संगठन है और इसके तार लश्कर -ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, TLM को संचालित एक पाकिस्तानी हैंडलर कर रहा है जिसका नाम बाबा हमास है। समूह में इसका काम सीमा पार से घुसपैठ कराना, वित्तपोषण करना व भर्ती प्रक्रियाओं में सहायक बनना है। हाल ही के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं में इस संगठन का नाम आ रहा था।

गांदरबल आतंकी हमला कैसे अंजाम दिया गया

श्रीनगर लेह नेशनल हाईवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर रविवार रात 9:30 बजे जब सारे मजदूर खाना खाने के लिए वापस कैंप साइट पर जा रहे थे, तभी जंगलों में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच करते हुए पाया गया कि इसमें से 6 मजदूर पंजाब और बिहार से जम्मू- कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट पर काम करने आए थे। इन सात लोगों में एक बडगाम के डॉक्टर शाहनवाज मीर भी थे ।

पिछले  दो साल में जम्मू कश्मीर में कितनी आतंकी घटनाएं हो चुकी है

  •  वर्ष 2022 में 11 अगस्त को सुरक्षा बलों ने एक सुसाइड अटैक  होने से बचाया।
  •  2023 में चार आतंकी घटनाएं हुई
  •  2024 में अब तक दो बड़ी आतंकी घटनाएं हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-
Jammu-kashmir Terrorist Attack : आतंकियों ने सात लोगों को गोलियों से भून डाला, TRF ने ली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *