Arvind Kejriwal नहीं निकलेंगे अभी जेल से बाहर, सुनवाई अब 8 अगस्त को

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पूरी कोशिश के बावजूद जेल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जमानत मामले में गुरुवार को की गई सुनवाई में अदालत ने केजरीवाल को 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 25, 2024 4:24 pm

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कोर्ट ने कहा है कि उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा । ऐसा इसलिए क्योंकि उन पर शराब घोटाले का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने शराब नीति में बदलाव करने की कोशिश की थी।

अगली सुनवाई  8 अगस्त को होगी

अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेशी हुई । 8 अगस्त को उनकी कोर्ट में फिर से पेशी होगी। ये भी बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।

मनीष सिसोदिया और के. कविता की भी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई गई 

मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता द्वारा जेल से बाहर आने के लिए दी हुई ज़मानत अर्जी पर भी कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ही सुनवाई की । राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों ही नेताओं की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। Arvind Kejriwal को पिछले चुनाव के दौरान जेल से बाहर आने दिया गया था।  लोकसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री जेल की रोटियां ही खा रहे हैं।

Arvind Kejriwal

ईडी और सीबीआई दोनों ने ही Arvind Kejriwal पर कसा था शिकंजा 

दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ईडी और सीबीआई के शिकंजे में ऐसे जबरदस्त फंसे हैं कि बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। ईडी ने उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था।  वहीं 26 जून को सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से ही अपनी न्यायिक हिरासत में ले लिया । बता दें कि सीबीआई ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था।

क्या है दिल्ली शराब घोटाला

दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने अगस्त 2022 में FIR दर्ज की थी। इस मामले में मनीष सिसोदिया, तीन पूर्व सरकारी अफसर, 9 कारोबारी और दो कंपनियों को आरोपी माना गया था। सीबीआई ने आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराएं लगाई थीं। ईडी का आरोप है कि दिल्ली शराब नीति 2021-2022 जिस समय तैयार की जा रही थी उस समय मामले से जुडे़ कई  आरोपी केजरीवाल के संपर्क में थे और उन्होंने उन लोगों को आर्थिक लाभ देने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh में बारिश के कारण येलो अलर्ट, 49 लोगों ने गंवाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *