एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश को ये मैच जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 136 रन बनाने थे लेकिन वो जवाब में 124 रन ही बना सका। बांग्लादेश ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उसकी फील्डिंग ने उसका साथ नहीं दिया और कई आसान कैच टपका दिए। इसी वजह से जो एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान 100 रन भी नहीं बना पाएगा लेकिन वो 135 रनों के स्कोर तक पहुंच गया। फिर भी बांग्लादेश को ये रन बनाने चाहिए थे। लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों की रणनीति समझ से परे थी। वे स्ट्राइक रोटेट करने की बजाय सिर्फ चौके-छक्के मारने की कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से खराब शॉर्ट्स खेलते हुए आउट होते रहे।
सैफ हसन और परवेज इमॉन, दोंनो सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इसके अलावा मो. ह्रदोय ने 5 रन, महेदी हसन ने 11 रन और कप्तान जाकेर अली ने 5 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। आखिरी कुछ ओवरों में रिशाद हुसैन ने जरूर दो चौके और एक छक्का मारकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मिडिल ओवरों में मानो चोक कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। शाहीन का साथ देते हुए सईम अयूब ने 2 विकेट, मो. नवाज ने 1 विकेट और हारिस रउफ ने 3 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने पहली इनिंग में महज 135 रन बनाए। पाकिस्तान का टॉप और मिडिल ओर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा। पारी के अंत में मो. हारिस ने 31 रन, शाहीन अफरीदी ने 19 रन, फहीम अशरफ ने 14 रन और मो. नवाज ने बहुमूल्य 25 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच में जिंदा रखा।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज तसकीन अहमद ने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर 3 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों की बात करें तो मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट और महेदी हसन और रिशाद हुसैन को 2-2 विकेट मिले।
अब 28 अक्तूबर यानी इस रविवार को एशिया कप के फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें – भारत बांग्लादेश को हराकर पहुंचा एशिया कप के फाइनल में
https://shorturl.fm/VCbZy
https://shorturl.fm/6tXPm