पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का मुख्य कोच (Indian Cricket Team Head Coach) नियुक्त किया गया है, बीसीसीआई(BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था और उसके बाद से यह पद खाली था।
Gautam Gambhir के कार्यकाल की शुरुआत
गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत के जुलाई महीने के अंत में करेंगे जब भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां ये टीम 3 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
गौतम गंभीर का योगदान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। आईपीएल 2022 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giant) के मेंटॉर थे। पहले ही साल टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। गौतम गंभीर हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने थे और उनके नेतृत्व में कोलकाता ने 10 साल के इंतजार के बाद आईपीएल 2024 का खिताब जीता । भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था। गंभीर इस विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में अहम पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में उन्होंने 54 गेंदों पर 75 रन जड़ दिए थे। वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
जय शाह ने ट्वीट कर ये बात कही
मंगलवार को जय शाह ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम का ऐलान करते हुए पोस्ट किया,”मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। मॉर्डन-डे में क्रिकेट काफी तेजी के साथ आगे बढ़ा है, ऐसे में हम भी उसी सोच के साथ आगे की तरफ देख रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास की टीम इंडिया के नए नए हेड कोच के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट और आगे की तरफ जाएगा। उन्हें बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से पूरी तरह से सपोर्ट मिलेगा, हम उनको नई जर्नी के लिए शुभमकामनाएं देते हैं।

ये भी पढ़ें: सूर्य का सन्यास लेकर बड़ा खुलासा, देखिए क्या है बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने