पीके ने Jitan Ram Manjhi को बताया पलटू
बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख Jitan Ram Manjhi को ‘पलटू’ बता दिया और कहा कि यह मांझी को भी पता नहीं होगा कि कब पलटकर वह राजद के साथ आ जाएंगे. प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार की सियासत में सनसनी मच गई है. बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट के साथ सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.
मांझी पता नहीं कब लालटेन थाम लें: पीके
गया के इमामगंज में अपने प्रत्याशी जितेंद्र पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दो ही पार्टियां हैं. एक लालू यादव की राजद और दूसरी नरेंद्र मोदी की बीजेपी. Jitan Ram Manjhi और नीतीश पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि ये दोनों भी नहीं जानते कि वे कब पलटकर लालटेन थाम लेंगे और कब कूदकर कमल पर बैठ जाएंगे.
बिहार में अब वोटरों के पास विकल्प है: पीके
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले लोग कहते थे की बिहार में कोई ऑप्शन नहीं है. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प है. प्रशांत किशोर ने कहा कि उपचुनाव में बिहार की जनता को सोचना होगा कि वह अपने बच्चों के भविष्य, उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेंगे या मांझी या किसी अन्य नेता के बच्चों को राजा बनाने के लिए.
2025 के बाद बिहारियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर: पीके
इमामगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2025 के छठ के बाद आपके बच्चों, पति और आपके भाई को अपना घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्य में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा.जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार का दिलाने का काम होगा.
ये भी पढे़ं :-कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर किया पलटवार, पूछे ये सवाल