Bihar Sampark Kranti Express दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला

Bihar Sampark Kranti Express News: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Junction) से ट्रेन सुबह 09:55 बजे चली। इसके बाद ट्रेन कर्पूरीग्राम स्टेशन से रन थ्रू पास करते हुए किमी संख्या 46/11 के समीप इंजन अन्य बोगी से अलग होकर आगे निकल गया।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 29, 2024 4:59 pm

दरभंगा से नई दिल्ली(Darbhanga to New Delhi) जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Bihar Sampark Kranti Express) दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन 19 बोगियों को छोड़कर 100 मीटर तक आगे निकल गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कहा हुआ ये हादसा

दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस(Bihar Sampark Kranti Express)  पूसा और कर्पूरी ग्राम स्टेशन (Karpurigram Railway Station) के बीच दो भाग में बंट गई। ट्रेन का इंजन दो बोगी लेकर आगे बढ़ गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए। यह घटना कर्पूरी ग्राम स्टेशन और पूसा स्टेशन के बीच पूरा गुमटी के समीप हुई है। बताया गया है कि कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन का इंजन एक बोगी के साथ करीब 100 मीटर तक आगे चला गया था और शेष बोगियां पीछे छूट गई थीं। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोका।

कपलिंग टूटने के बाद 100 मीटर आगे बढ़ गया इंजन

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर (Samastipur-Muzaffarnagar) रेलखंड के कर्पूरीग्राम पूसा स्टेशन के बीच हादसा हुआ। ट्रेन का इंजन एक जनरल बोगी को लेकर अन्य बोगियों को छोड़ कर आगे बढ़ गया और शेष बोगियां पीछे छूट गईं। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

पूसा स्टेशन पर पूरे ट्रेन के कपलिंग की हुई जांच

दरभंगा से नई दिल्ली (Darbhanga to New Delhi)  के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस(Bihar Sampark Kranti Express)  सोमवार को समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Junction) से 9:45 बजे रवाना हुई। ट्रेन कर्पूरीग्राम स्टेशन(Karpurigram Railway Station)  से गुजरते हुए  पूसा स्टेशन से कुछ पहले पहुंची थी। तभी अचानक ट्रेन का इंजन एक जनरल कोच को लेकर आगे बढ़ गया। जबकि, 19 बोगियां पीछे छूट गईं। बिना इंजन आगे बढ़ रही बोगियां रुकीं तो ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में यात्री नीचे उतर गए।

यह भी पढ़े:Rao IAS Coaching हादसे में 3 छात्रों की जान लेने के बाद कितने दिन मुस्तैदी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *