बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने निकाला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का ₹30 लाख का बम्पर ड्रा

भारत के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने इस फेस्टिव सीज़न में ग्राहकों के लिए खुशी और रोमांच से भरपूर “दिवाली फेस्टिव बंपर ड्रा” का आयोजन किया, जिसमें ₹30 लाख का नकद पुरस्कार रखा गया था। इस बंपर ड्रा की विजेता घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री अनुप्रिया गोयंका के हाथों की गई।

Written By : डेस्क | Updated on: November 7, 2025 5:08 pm

कूपन नंबर – 25163606 ने जीता ₹30 लाख कैश प्राइज। अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका ने विजेता को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट अपने ग्राहकों को शानदार अनुभव और आकर्षक ऑफर प्रदान करता है। उन्होंने सभी ग्राहकों से आग्रह किया कि इस फेस्टिव सीज़न में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट से खरीदारी करें और शानदार इनाम जीतने का मौका पाएं।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट अपने ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण और सेवा के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है। कंपनी के सीईओ  करण बजाज ने कहा — “दिल्ली-एनसीआर में हमारे लॉन्च के बाद ग्राहकों ने हमें जो प्यार और विश्वास दिया है, वही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।
बंपर ड्रा हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है।

हम चाहते हैं कि हमारा यह रिश्ता और भी मजबूत हो। विजेता को ₹30 लाख कैश प्राइज जीतने पर हार्दिक बधाई।” इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने घोषणा की कि इस फेस्टिव सीज़न में वह ग्राहकों के लिए “भारत का सबसे बड़ा फेस्टिव ऑफर” — ₹1 करोड़ नकद इनाम लेकर आया है।

ये भी पढ़ें :-Film Review : न्याय और आत्मसम्मान की सशक्त आवाज़ है ‘हक़’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *