IND-Eng. Test Series : भारत ने दूसरा टेस्ट इतिहास रचकर 336 रनों से जीता, श्रृंखला बराबर

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। बर्मिंघम में भारतीय क्रिकेट टीम ने आज तक कभी जीत नहीं मिली थी वह मिल गई। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। बर्मिंघम में इंग्लैंड को हराने वाली भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बन गई है। इस एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक हजार से ज्यादा रन बनाए।

Written By : डेस्क | Updated on: July 6, 2025 11:20 pm

बिहार के क्रिकेटर आकाशदीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी। इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाए और भारतीय टीम की जीत की मजबूत बुनियाद रखी थी। 5 मैचों की शृंखला अब 1-1 से बराबर कर दी। कप्तान गिल को मैं ऑफ द मैच चुना गया। पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाकर नॉट आउट  रहे थे। उन्होंने  1979 में बने गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दूसरी पारी में गिल ने तेजी से रन बनाते हुए  162 गेंदों में 161 रन ठोक डाले।

दूसरी ओर पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर ला दिया। रही सही कसर नये  गेंदबाज आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लेकर पूरी कर दी। भारतीय टीम ने पहली पारी में भारतीय टीम ने 587 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी।

इस तरह भारत को पहली पारी में 180 रन की बड़ी लीड मिल गई। पहले टेस्ट मैच की हार से सबक लेते हुए भारतीय कप्तान ने जब शुभमन गिल ने तेजी से 161 रन बनाए और जब 6 विकेट खोकर 427 रन बन गए तब पारी घोषित कर दी। इस तरह 608 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम शनिवार को शुरू से ही दबाव में दिखी। आकाशदीप और सिराज ने कल ही 3 विकेट झटक कर जीत की उम्मीद जगा दी। रविवार को पांचवां और आखिरी दिन था। बारिश की वजह से एक घंटे का खेल बाधित  रहा। जब खेल शुरू हुआ तो आकाश में बादल छाए थे और बारिश  की वजह से भारत की जीत की उम्मीद पर भी आशंका के बादल मंडराते नजर आ रहे थे।

लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो आकाशदीप ने एक के बाद एक दो विकेट झटक लिए और भारतीय खेमे में जीत की खुशबू आने लगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जीत की राह में चट्टान की तरह खड़े थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके मैच को करीब-करीब भारत की झोली में डाल दिया। छह विकेट गिर जाने के बाद इंग्लिश टीम के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। इस जीत में जडेजा का भी विशेष योगदान है उन्होंने पहली पारी में शुभमन गिल के साथ 208 रनों की साझेदारी की और 89 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। दूसरी पारी में भी 69 रन बनाकर नॉट  आउट  रहे। उन्होंने बॉलिंग में भी अहम योगदान दिया और जीत के लिए जरूरी अंतिम पारी में एक विकेट भी  लिया।

ये भी पढ़ें :-इंग्लैड दौरा: भारत के टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, पंत उपकप्तान और..

One thought on “IND-Eng. Test Series : भारत ने दूसरा टेस्ट इतिहास रचकर 336 रनों से जीता, श्रृंखला बराबर

  1. certainly like your website however you need to take a look at the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the truth then again I will certainly come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *