Champions Trophy 2025: खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक तरफ तो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटा है, अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), आईसीसी(ICC) से हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में कराने की मांग करेगा।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 11, 2024 6:57 pm

Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। इसके मुकाबले अगले साल फरवरी-मार्च में होने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी अपडेट ये है कि बीसीसीआई(BCCI) की ओर से आईसीसी(ICC) से कहा गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025)   के लिए पाकिस्तान दौरे पर  नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (International Cricket Council) से चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए कहेगा।

BCCI चाहता क्या चाहता है? 

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ये कह दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए।

क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान जाने के पक्ष में हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान जाने के पक्ष में नहीं हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। BCCI ने भी कदम पीछे खींच लिए हैं।

सुरक्षा भी है एक गंभीर विषय

भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों जारी रखने की वजह से पहले द्विपक्षीय सीरीज बंद है। समय-समय पर सीमा पार से पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराता रहता है। 2023 में एशिया कप भी इसी हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम वनडे वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले उस टूर्नामेंट में विजयी हुई थी। जबकि अन्य देश पाकिस्तान गए थे। जहां तक भारत की पाकिस्तान यात्रा का सवाल है, सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है।

ये भी पढ़े:BCCI ने किया ऐलान : Gautam Gambhir बने टीम इंडिया के मुख्य कोच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *