कल 12 फरवरी है। इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एक दिवसीय सीरिज का तीसरा और आखिरी मैच भी कल ही खेला जाएगा और 19 फरवरी 2025 से शुरु हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले देशों के लिए अपनी 15 सदस्यीय फाइनल टीम की घोषणा करने के लिए भी अंतिम तारीख भी कल ही है। अन्य टीमों की तरह भारत ने भी अपनी संभावित टीम की घोषणा तो कर दी है लेकिन फाइनल टीम की घोषणा तो अंतिम मुहर उसे भी कल तक लगा देनी है। भारत के लिए सबसे बड़ी दुविधा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है जो पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। अगर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह किस गेंदबाज का चयन किया जा सकता है। उनके फिट होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है और इसी वजह से बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एक दिवसीय सीरिज के तीसरे मैच में भी जगह नहीं दी गई है।
बुमराह के फिट न हो पाने की सूरत में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जो संभावित नाम हो सकते हैं, उनमें पहले स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप के अपने पहले मैच में तीन-तीन विकेट लेकर एक अलग तरह का रिकॉर्ड बना दिया है। अगर उन्होंने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा तो भारत के लिए यह बहुत अच्छा रिप्लेसमेंट साबित होगा।
दूसरे स्थान पर एक नया नया नाम है वरुण चक्रवर्ती जो तेज गेंदबाज नहीं बल्कि एक स्पिनर हैं और इंग्लैंड के लिए टी-20 सीरिज और मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला में भी एक बड़ा सरदर्द साबित हुए हैं। देखने की बात होगी कि क्या भारतीय मैनेजमेंट तेज गेंदबाज की जगह किसी स्पिनर पर दांव लगाना चाहेगी ? भारतीय टीम में पहले से ही चार स्पिनर हैं जिनमें तीन ऑलरांउडर हैं जो भारतीय बल्लेबाजी को गहराई देते हैं।
बुमराह के फिट न हो पाने की सूरत में टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज के नाम पर भी विचार कर सकती है लेकिन पिछले कुछ समय से सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इसी वजह से उन्हें मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला में भी शामिल नहीं किया गया। अगर घरेलू मैचों के प्रदर्शन को आधार माना जाए तो फिलहाल इस रेस में सबसे आगे ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर चल रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में मुंबई रणजी टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।
इसी तरह कभी भारतीय टेस्ट टीम के लिए तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर का बल्ला भी इन दिनों जबर्दस्त गरज रहा है लेकिन एक दिवसीय टीम के लिए उनके नाम पर विचार करना अभी शायद मुमकिन न हो। बहरहाल, इन सभी अटकलों पर लगभग 24 घंटो के भीतर ही विराम लग जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:-India v/s England: रोहित के दम पर भारत ने एक दिवसीय श्रृंखला जीती