CMPFO Recruitment 2024:CMPFO में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 136 पदों पर होगी भर्ती

CMPFO Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Coal Mines Provident Fund Organisation) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 136 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 14, 2024 8:17 am

CMPFO Job 2024: इसमें से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 10 पद और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए कुल 126 पद । इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2024 तक है। इसके लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (official website) starrating.coal.gov.in/cmpfo/  पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज (Home Page) पर नोटिस सेक्शन में जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार के पास रजिस्ट्रेशन (Registration) करने का विकल्प आएगा।
  • आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
  • फिर अपने दस्तावेज Documents) अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट ले लें।

(CMPFO) आयु सीमा 

इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि सामाजिक सुरक्षा सहायक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

किसको कितनी छूट मिलेगी

आवेदन करने वाले एससी-एसटी (SC-ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी (OBC) को 3 साल, पीडब्ल्यूबीडी (PWBD) को 10 वर्ष की अधिकतम छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता (Education qualification) 

इसके लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता यानी Education qualification की बात करें तो हिंदी, इंग्लिश में मास्टर डिग्री, हिंदी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग एक्सपर्ट और कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

यह भी पढ़े:Railway RRC WCR Vacancy:10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *