Congress First List : हरियाणा विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट में 31 में 29 पुराने…. विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 31 में से 29 मौजूदा विधायक को टिकट दिया है. इस तरह से कांग्रेस ने चुनाव में बगावत को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, कांग्रेस में शामिल हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट को उनकी ससुराल जुलाना से टिकट मिला है.

हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट जारी, जुलाना से लड़ेगी विनेश फोगाट
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 7, 2024 7:05 am

Congress First List जारी

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई है. कांग्रेस ने अपने 29 विधायकों को फिर से टिकट दिया है. इसमें3 मुस्लिम और 5 महिलाएं शामिल हैं.

जुलाना से चुनाव लड़ेगी विनेश फोगाट

कांग्रेस में टिकट पाने वाले में सबसे नया चेहरा और नया नाम महिला पहलवान विनेश फोगाट का है. जिन्हें पार्टी ने उनकी ससुराल जुलाना से टिकट दिया है. विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

कांग्रेस में बगावत की गुंजाइश हुई कम

कांग्रेस ने बीजेपी की पहली सूची के बाद हुई बगावत को देखते पूरी सावधानी बरती है. congress first list में उन सीटों पर टिकट का ऐलान नहीं किया है जहां पर ज्यादा लड़ाई है. 31 सीट में 29 एमएलए को रिपीट किया गया है. ऐसे में पार्टी में बगावत की गुंजाइश कहीं से भी नहीं दिख रही है.

तीन मुस्लिम और पांच महिला को टिकट

कांग्रेस ने अपने तीनों सीटिंग मुस्लिम विधायक को फिर से टिकट दिया है. मुस्लिम बहुल नूंह जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस ने फिर से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की 31 उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को टिकट मिला है.

पहली सूची में हुड्‌डा हावी

कांग्रेस की पहली सूची को देखने पर ऐसा लगता है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सबसे ज्यादा चली है. कांग्रेस की लिस्ट में उनके करीबियों को टिकट मिला है. इनमें गीता भुक्कल और राव दान सिंह, रघुवीर सिंह कादियान के नाम प्रमुख हैं. पहली सूची के हिसाब भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी पार्टी में विरोधियों पर भारी पड़े हैं.

सीएम के सामने मौजूदा विधायक को टिकट

कांग्रेस ने लाडवा सीट से मौजूदा विधायक मेवा सिंह पर भरोसा जताया है. इस सीट से बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को टिकट दिया है. कुरुक्षेत्र में आने वाली यह सीट सीएम के लड़ने के चलते सुर्खियों है.

ये भी पढ़ें:-Haryana BJP Rebels : विधायकों ने दिया इस्तीफा, बीजेपी की मुश्किल बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *