Duleep Trophy 2024 : BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के खिलाड़ियों के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को छूट दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI द्वारा यह फैसला खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट के लिए तैयार रखने के लिए किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान अभी सीमित ओवरों के मैचों पर है। इंडियन टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20I और वन डे सीरीज खेलेगी । इस दौरान गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार टीम की कमान संभालेंगे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए करनी है तैयारी
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए भी तैयारी करनी है। इसमें टीम को चार महीनों के भीतर 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। इसके बाद तीन मैच न्यूजीलैंड के साथ होंगे।
इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखना और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतना होगा।
स्टार क्रिकेटरों को भी खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट
टेस्ट सीजन से पहले भारतीय क्रिकेटरों के पास 2024 में होने वाली दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में लाल गेंद के खेल में वापसी करने का मौका होगा। दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें भारत के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अनिवार्य किया है कि स्टार क्रिकेटरों को भी दलीप ट्रॉफी में खेलना होगा। बीसीसीआई चाहता है कि भारत के टेस्ट प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कम से कम एक या दो मैच खेलें।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बने अपवाद

बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने की छूट दी है। इन तीनों को अपवाद बनाया गया है। यह इन तीनों पर निर्भर करेगा कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं।
ईशान और श्रेयस ने किया था इग्नोर

1 दिवसीय क्रिकेट 2023 खत्म होने के ठीक बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई। जहां ईशान किशन को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका तो मिला, लेकिन वह T20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए। इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में मौका नहीं मिल सका। वहीं श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को कहा गया था, लेकिन दोनों ने BCCI की इस बात को इग्नोर किया। जिसके कारण ये दोनों ही खिलाड़ी अभी तक बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं। वहीं अभी तक दोनों की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है। इससे यह साफ पता चल रहा है कि बीसीसीआई अपने इस फैसले को लेकर कितना सख्त है।
CAA को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कही ये बड़ी बात, जानें पूरी खबर