एलन मस्क की कंपनी Space X ने रविवार को इतिहास रच दिया। 10 सितंबर को लॉन्च किया गया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट( Dragon Spacecraft ) दोपहर 3 बजे पृथ्वी में प्रवेश करते हुए पोलारिस डान क्रू के चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फ्लोरिडा के ड्राई टार्टुगास कोस्ट पर सफल लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद एक स्पेशल बोट सारे एस्ट्रोनॉट्स को पानी से निकाल कर जमीन पर लेकर आई। उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया। इस मिशन की सबसे खास बात यह रही की इन 5 दिन में स्पेसक्राफ्ट के अंतरिक्ष यात्री उन ऑर्बिट में गये, जहां 50 साल से कोई नहीं गया था।
स्पेस में जाने का का क्या था मकसद
Space X कंपनी की तरफ से स्पेस वॉक के लिए जाने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम
मिशन कमांडर जेरेड आइसमैन, पायलट किड पोटेट, सारा गिलिस और अन्ना मेनन।
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की क्या है खासियत
स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी पर उतरने के लिए ये किया गया
सबसे पहले स्पेसक्राफ्ट की गति को बढ़ाकर 27000 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया ताकि यह पृथ्वी के वायुमंडल में आसानी से प्रवेश कर जाए
स्पेसक्राफ्ट के इंजन फाल्कन -9 की क्या है खासियत
Space X कंपनी की शुरुआत कब हुई
इस कंपनी की शुरुआत 2002 में एलन मस्क के द्वारा की गई। इस स्पेसक्राफ्ट को इसलिए बनाया गया ताकि मंगल ग्रह पर एक स्थाई कॉलोनी बनाई जा सके। सितंबर 2023 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी में 13000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
यह भी पढ़ें:-Mission Rhumi 2024: भारत 24 की सुबह 7 बजे लॉन्च करेगा अपना पहला hybrid rocket