Lalu slams BJP : रेलवे को लेकर क्यों केंद्र पर लाल हुए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ?

Lalu On Indian Rail पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) रेलवे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे हैं. लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर लालू प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा पिछले 10 साल में रेलवे का बुरा हाल हो गया है.

रेल हादसे को लेकर केंद्र पर लालू प्रसाद ने साधा निशाना
Written By : संतोष कुमार | Updated on: October 6, 2024 1:10 pm

केंद्र सरकार पर बरसे लालू प्रसाद 
आरजेडी (RJD) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad ) ने रेलवे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Governtment) पर निशाना साधा है. उन्होंने (Lalu slams BJP) कहा कि पिछले 10 सालों में एनडीए (NDA) सरकार ने रेल किराया, प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाया है, स्टेशन बेच दिए हैं और जनरल डिब्बे कम कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधा भी बंद कर दी गई है. अब यह सरकार रेल की पटरियों को भी बेच देगी.

रेल सुरक्षा पर भी लालू यादव ने सवाल खड़े किए
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं. स्टेशन बेचने के बाद जनरल बोगियां घटा दी गई है, जिससे गरीब यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

लालू प्रसाद के बयान पर सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया
लालू प्रसाद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं एक यूजर ने लिखा रेल मंत्री तो लालू प्रसाद यादव हुआ करते थे, अश्विनी वैष्णव तो हादसा मंत्री बनकर रह गए हैं! सामान्य ट्रेन खत्म कर दी, बुजुर्गों का हाफ टिकट खत्म कर दिया। भेड़-बकरियों की तरह सवारियां भरकर जाती हैं, फिर भी सुरक्षित घर नहीं पहुंच पाते ?

लालू प्रसाद के बयान से बढ़ी राजनीतिक हलचल
पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (Lalu slams BJP )ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि सुरक्षा में कमी की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. लालू प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार कहती है कि रेलवे घाटे में है, कहीं ऐसा ना हो कि अब रेल की पटरियां ही बेच दें. लालू प्रसाद यादव के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

लालू प्रसाद को रेलवे को मुनाफा में लाने का श्रेय
कहा जाता है कि केंद्र की सरकार में जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब उन्होंने कभी भी रेल का किराया नहीं बढ़ाया था. रेल का किराया बिना बढ़ाएं रेलवे को मुनाफे में लाना का दावा तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने किया था.

रेल मंत्री रहते लालू के प्रबंधन की हुई तारीफ
लालू यादव ने रेल मंत्रालय संभाला तो उनके प्रबंधन का डंका देश-विदेश तक बजा. लालू प्रसाद का दावा है कि रेल मंत्रालय संभालने के दौरान रेलवे ने काफी लाभ कमाया था. खास बात रही कि ये उपलब्धि बिना यात्री किराए और माल भाड़े में बढ़ोतरी किए हासिल की गई थी.

मैनेजमेंट संस्थान ने लालू प्रसाद को बुलाया था. लालू प्रसाद के रेल प्रबंधन की चारों तरफ तारीफ हुई. लालू प्रसाद के प्रबंधन का कौशन का लोग लोहा मानने लगे. यही वजह है कि 2004 में लालू ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद में छात्रों को प्रबंधन का गुर सिखाया. छात्रों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा था कि ‘रेलवे देसी गाय नहीं, जर्सी (दुधारू नस्ल) गाय है .तत्कालीन रेलमंत्री का ये जुमला लोगों को खूब पसंद आया था.

ये भी पढ़ें:-Cast Politics बिहार में जाति को लेकर भिड़े दो दिग्गज…उकट दी एक दूसरे की जाति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *